एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर अभियान की होगी शुरुआत

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

1 मई से 31 मई तक गर्भवती धात्री महिलाओं की सेहत सुरक्षा के लिए चलाया जायेगा अभियान

अयोध्या। जनपद में 1 मई से 31 मई तक गर्भवती / धात्री महिलाओं की सेहत सुरक्षा के लिए “एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर” अभियान चलाया जाएगा । इसके तहत गर्भवती महिलाओं को दवा वितरित की जायेगीप् अभियान के माध्यम से गर्भवती व धात्री महिलाओं को आयरन, कैल्शियम अल्बेंडाजोल व फॉलिक एसिड की गोलियों को शत-प्रतिशत पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय राजा ने बताया कि अभियान के दौरान जिले के शत-प्रतिशत महिलाओं को दवा पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। अभियान को सफल बनाने के लिए आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के अलावा स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया जाएगा। इसके लिए सभी को पूर्व में प्रशिक्षित किया जा चुका है। अभियान में गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण में सुधार लाने की एक अनूठी पहल की जा रही है।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी परिवार कल्याण डॉ आरके सक्सेना ने बताया अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को दवा वितरित की जा रही है। 30 अप्रैल तक ब्लॉक स्तरीय अभिमुखीकरण के तहत आशा-आंगनबाड़ी को प्रशिक्षण दिया जाएगा । जिला कार्यक्रम प्रबंधक राम प्रकाश पटेल ने बताया कि अभियान एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर प्रत्येक लाभार्थी तक गोलियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने के साथ-साथ इनके सेवन हेतु जागरूकता भी प्रदान की जाएगी एवं पोषण संबंधी जानकारी दी जाएगी । 1 मई को जिले में अभियान की शुरुआत की जाएगी 24 मई तक समस्त स्वास्थ्य अधिकारियों की ओपीडी, मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला, पीएमएसएमए दिवस पर वीएचएसएनडी सत्रों के माध्यम से जन जागरूकता एवं आयरन कैल्शियम फॉलिक एसिड की गोलियों के वितरण के साथ-साथ समग्र स्वास्थ्य एवं पोषण सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। गर्भावस्था व प्रसव उपरान्त महिलाओं को बेहतर पोषण की आवश्यकता होती है, सूक्ष्म पोषक तत्व फॉलिक एसिड ,आयरन फोलिक एसिड व कैल्शियम की गोलियां प्रत्येक गर्भवती व धात्री महिलाओं को दी जाती है जिससे शिशु वहां का स्वास्थ्य उत्तम रहे एवं इन तत्वों की कमी से होने वाली बीमारियों से मां और शिशु को बचाया जा सके।

इसे भी पढ़े  पति ने पत्नी को ईंट से कूंच कर मार डाला

जिला कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर अमित कुमार ने बताया कि एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर अभियान के तहत सभी चिकित्सा अधीक्षक, बीपीएम , बीसीपीएम एवं एचईओ तथा शहरी क्षेत्र के नोडल अधिकारी एवं यूएचसी का दिनांक 27 अप्रैल को अभिमुखीकरण किया जा चुका है, उक्त प्रशिक्षकों द्वारा एएनएन, आशा संगिनी इत्यादि का प्रशिक्षण 28 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच सीएचसी पर किया जाएगा ।

इस बैठक में गर्भवती व धात्री महिलाओं को आयरन कैल्शियम एल्बेंडाजोल एवं फॉलिक एसिड के सेवन हेतु व्याप्त नकारात्मक के निराकरण विषय पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि 25 मई से 31 मई तक अप मॉपअप राउंड सप्ताह में क्षेत्र की छूटी हुई गर्भवती धात्री महिलाओं को औषधि के साथ अन्य सेवाएं दी जाएंगी।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya