-अध्यापकों को दिया गया सुरक्षा एवं संरक्षा प्रशिक्षण
अयोध्या । हमें अपने कार्य को सदैव पूरी निष्ठा के साथ करना चाहिए क्योंकि कोई दूसरा हमारे कार्य को देखे या ना देखें, ईश्वर हमारे कार्यों को सदैव देखता रहता है , उक्त विचार जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित राज्य स्तरीय सुरक्षा एवं संरक्षा प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियो को संबोधित करते हुए प्राचार्य जे.पी. सिंह ने व्यक्त किए।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए प्रादेशिक मास्टर ट्रेनर अनूप मल्होत्रा ने बताया कि विगत 16 से 20 नवंबर तक डायट परिसर में इस प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न विकासखण्डों के सौ अध्यापक अध्यापिकाएं प्रशिक्षण लेकर बच्चों को प्रशिक्षित कर सकेंगे। उक्त प्रशिक्षण में वरिष्ठ प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ तथा ऋषि कुमार पांडेय एवं राज्य पुरस्कार प्राप्त अध्यापक मनीष देव मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं। इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों को आपदा की मॉक ड्रिल के माध्यम से क्रियात्मक प्रशिक्षण प्रदान भी किया गया। जिसकी सभी द्वारा मुक्त कंठ से सराहना की गई।
उक्त प्रशिक्षण में विद्यालय स्तर पर स्वस्थ एवं सुरक्षित वातावरण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, आपदा प्रबंधन एवं विद्यालय सुरक्षा, सड़क सुरक्षा एवं यातायात, साइबर सुरक्षा एवं अन्य संबंधी मुद्दे, कानूनी प्रावधान नीतियां, शिकायत तंत्र, विभिन्न स्तरों पर हित धारक, उनकी जिम्मेदारियां एवं अपेक्षाएं, सुरक्षा संरक्षण किट एवं आकस्मिक चिकित्सा, बाल सुरक्षा एवं सुरक्षा समिति ,सुरक्षा योजना निर्माण के चरण आदि पर प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।