अयोध्या। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए हादसों में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक युवा घायल हुआ है।घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि बुधवार की देर रात रौनाही थाना क्षेत्र के गांव गालिबपुर मीरपुर कांटा निवासी 29 वर्षीय संदीप कुमार पुत्र इंद्रजीत को उसका भाई जग प्रसाद गंभीर घायल हाल में लेकर जिला अस्पताल पहुंचा तो इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने घायल को भर्ती कर लिया। युवक को लाने वाले उसके भाई इंद्रजीत का कहना है कि वह सड़क हादसे में घायल हो गया था। वहीं
देर शाम नगर कोतवाली के रथ हवेली क्षेत्र स्थित आसरा कॉलोनी निवासी 22 वर्षीय गुमान फरीद पुत्र नसीम खान को जिला अस्पताल लाया गया तो इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिवार वाले शव को जबरदस्ती अपने साथ लेकर चले गए। जिला अस्पताल प्रशासन ने अग्रिम विधि कार्रवाई के लिए मेमो नगर कोतवाली पुलिस को भेजवाया है।