अयोध्या। नगर कोतवाली क्षेत्र में हुए अलग-अलग हादसों में एक मजदूर की मौत हो गई , जबकि दो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला अस्पताल प्रशासन ने पोस्टमार्टम और अग्रिम विधिक कार्रवाई के लिए मेमो नगर कोतवाली पुलिस को भेजवाया है। इनायतनगर थाना क्षेत्र के मौसहरे गांव निवासी 65 वर्षीय मुरारी प्रसाद नगर कोतवाली के नाका क्षेत्र स्थित एक लोहे की दुकान पर मजदूरी करता है।
रविवार की सुबह काम करने के दौरान वह हादसे का शिकार हो गया और बेहोश हो गया। उसके साथ काम करने वाले मजदूर कैंट थाना क्षेत्र के भिखनपुर गांव निवासी मंगल प्रसाद पुत्र राम गरीब ने उसको 11 बजे बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल पहुँचाया। जहां थोड़ी देर बाद ही मजदूर ने दम तोड़ दिया।
वहीं नगर कोतवाली के रीडगंज निवासी 38 वर्षीय रोहित चौबे पुत्र अरुण कुमार को उसका भाई रिक्की घायल अवस्था में शनिवार की देर रात 11. 15 बजे लेकर जिला अस्पताल आया था, जिसको डाक्टर ने भर्ती किया है। रिक्की का कहना है कि उनका भाई अपनी बुलेट से देवकाली की ओर से घर की ओर जा रहा था कि मनूचा कोठी के पास हादसे में घायल हो गया।
देवकाली चौकी प्रभारी सुनील सिंह यादव ने हादसे की सूचना देकर 108 एंबुलेंस मंगवा अस्पताल भेजवाया। रोहित के सिर और कंधे में गंभीर चोटें आई है। उधर हवाई पट्टी क्षेत्र में साईकिल सवार 22 वर्षीय आकाश पुत्र संजीव कुमार निवासी पुरे हुसैन खान कोतवाली नगर हादसे का शिकार होने के बाद भर्ती कराया गया है। भर्ती कराने वाले उसके भाई विनीत ने बताया कि दुर्घटना शनिवार की रात्रि लगभग 8ः30 बजे एयरपोर्ट के पास अज्ञात वाहन के टक्कर से हुई। इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर वीरेंद्र वर्मा ने बताया कि घायलों को भर्ती किया गया है तथा पोस्टमार्टम आदि की कार्रवाई के लिए मेमो पुलिस को भेजवाया गया है।