-अयोध्या दर्शन को आ रहे छात्रों के एक दल के तीन छात्र हादसे का शिकार
सोहावल। प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रामस्वरूप यूनिवर्सिटी से अलग-अलग दो पहिया वाहनों पर सवार होकर अयोध्या दर्शन के लिए आ रहे एक दल में शामिल तीन छात्र हादसे जा शिकार हो गए। लखनऊ हाइवे पर रौनाही थाना क्षेत्र में जुबेरगंज ओवरब्रिज पर स्कूटी के एक ट्रैक्टर-ट्राली में भिड़ने के चलते एक छात्र की मौत हो गई, जबकि दो छात्र घायल हुए हैं। हादसा सुबह का बताया जा रहा है।
प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह ने बताया मॉग दुर्घटना में दिव्यांश श्रीवास्तव 20 वर्ष पुत्र अजय श्रीवास्तव कलेक्ट्रेट कालोनी फतेहपुर को जिला अस्पताल पहुँचने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल छात्र आराध्य सिंह पुत्र सिद्धार्थ सिंह निवासी मुंशी पुलिया लखनऊ और यश वर्धन पटेल पुत्र पंकज कुमार पटेल निवासी गोला गोकरननाथ खीरी लखीमपुर को चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख कर लखनऊ रेफर कर दिया है। उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना मृतक के परिवार को दी गई है और घटनाक्रम की जाँच कराई जा रही है।