-शादी समारोह से खाना बनाकर बाइक से वापस घर लौट रहे थे युवक
मिल्कीपुर।थाना इनायतनगर अंतर्गत कुचेरा बाजार में बीती रात हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मीठेगांव निवासी युवक आदित्य (21) पुत्र गुलाबचंद अपने तीन साथियों के साथ मध्य रात्रि में घर वापस आ रहा था तभी कुचेरा बाजार में हुई सड़क दुर्घटना का शिकार गया।
दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल चारों युवकों को एंबुलेंस की सहायता से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने आदित्य को मृत घोषित कर दिया तथा शेष अन्य तीनों को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमित सिंह के अनुसार मृतक युवक शादी विवाह में भोजन बनाने का कार्य करता था और बीती रात 11ः30 थाना इनायतनगर क्षेत्र के एक गांव में शादी समारोह से खाना बनाकर अपने तीन साथियों के साथ वापस घर लौट रहा था। मृतक आदित्य की अभी हाल ही में पिछले माह 21 नवंबर को शादी हुई थी और अब उसकी आकस्मिक मौत होने से पूरे गांव में गम का माहौल है।