अवैध कब्जा को लेकर ब्रहमबाबा मंदिर सेवा समिति ने किया धरना प्रदर्शन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-उपजिलाधिकारी सदर को सौंपा आठ सूत्रीय ज्ञापन


अयोध्या। विकासखंड मसौधा कार्यालय से महज एक किलोमीटर की दूरी पर प्रयागराज हाईवे पर पूरे हुसैन खान में स्थित सिद्ध पीठ ब्रहमबाबा स्थान पर अवैध कब्जे एवं पूर्व में पुजारी के कमरे का ताला तोड़कर हुई चोरी के मामले में रिपोर्ट दर्ज न होने से नाराज़ ब्रहमबाबा मंदिर सेवा समिति के सदस्यों एवं पदाधिकारी ने शुक्रवार को सदर तहसील कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया और 8 सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपकर कार्यवाही की मांग की है।

शुक्रवार को ब्रहमबाबा मंदिर समिति अध्यक्ष रामदास की अगुवाई में सदर तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया गया। इसके उपरांत 8 सूत्रीय ज्ञापन  जिला अधिकारी को सौंपा गया। दिए गए ज्ञापन के अनुसार पुजारी अंनिल दास को पुनः महंत नियुक्त की जाने की मांग की गई है और पूर्व में महंत के कमरे का ताला तोड़कर की गई चोरी के मामले में प्राथमिक की दर्ज कराए जाने की मांग भी की गई है।

वहीं पौराणिक स्थल की जमीन पर दबंगों द्वारा बालू गिरकर अवैध कब्जा किया गया है जिसे हटाने की मांग की समेत 8 सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी सदर को सौंप कर कार्यवाही की मांग की है। इस मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष रामदास, पुजारी अनिल दास, अजय कुमार, अनिल कुमार, राजकुमार आदि मौजूद रहे।

 

इसे भी पढ़े  हमने आठ साल में लगाए 204 करोड़ पौधे, 5 लाख एकड़ में हुआ वनाच्छादन : योगी आदित्यनाथ

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya