बीकापुर। होली के त्यौहार में परदेश से अपने घर एक रिश्तेदार के साथ बाइक से मंगलवार को देर शाम आते समय सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर माफी से रामपुर भगन मार्ग पर बजाज का पुरवा दशरथपुर के निकट मारुति कार की टक्कर से घायल दोनों लोगों को 112 एमबूलेंस के द्वारा सीएचसी बीकापुर उपचार के लिए लाया गया जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।सर पर गम्भीर चोट होने अयोध्या के निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए वहां भर्ती कर उपचार शुरू ही किया था कि गुंधौर चकियावा निवासी दिलीप कुमार वर्मा उम्र 25 पुत्र रामचंदर की मौत हो गई।
विदित हो कि दिलीप कुमार वर्मा सूरत प्रदेश में किसी प्राइवेट कम्पनी में काम करता था। होली के त्यौहार में वह अयोध्या फैजाबाद से अपने करीबी रिश्तेदार के साथ बाइक पर सवार होकर मंगलवार को देर शाम अपने घर आते समय जैसे ही बजाज का पुरवा के पास पहुंचे ही थे कि विपरीत दिशा से आ रही बेकाबू अनियंत्रित मारुति कार ने जबरदस्त टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार दोनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय कोतवाली पुलिस मौके पर पहूचकर 112एमबूलेंस के द्वारा सीएचसी बीकापुर उपचार के लिए ले आए और जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कोतवाली में तैनात दरोगा भीमसेन यादव ने बताया कि मारुति कार और दुर्घटना ग्रस्त पल्सर बाइक को कोतवाली में लाकर खड़ा कर दिया गया है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जायेगी।
कार की टक्कर से बाइक सवार एक की मौत, दूसरा गम्भीर
11
previous post