कुंए में मिट्टी धंसने से एक की मौत, एक गंभीर

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-मवई थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में की घटना

रूदौली । श्रमिक दिवस पर मवई थाना क्षेत्र के लोहरास पुरवा मजरे पारा पहाड़पुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।इस गांव में रविवार को कुएं में मोटर ठीक करने उतरे दो मजदूर मिट्टी खिसकने से उसके मलबे में दबकर एक मजदूर की मौत हो गई।जबकि दूसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरनपुर ले जाया गया।इस घटना के बाद दोनों मजदूरों के घरों में कोहराम मच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम लोहरासपुरवा गांव में रविवार को नन्हू पुत्र अयूब की ट्यूबवेल में दो श्रमिक 50 वर्षीय तैय्यब अली पुत्र उस्मान अली व 35 वर्षीय फिरोज़ पुत्र निजामुद्दीन नलकूप की बोरिंग ठीक करने कुंए में उतरे थे।बोरिंग की मरम्मत के दौरान कुंए की दीवार अचानक दोनों मजदूरों के ऊपर भरभरा ढह गई।जिसके मलबे में दोनों मजदूर दब गए। गोहार सुनकर आए ग्रामीणों ने घटना की सूचना तत्काल पीआरवी व बाबा बाजार चौकी पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही बाबा बाजार चौकी प्रभारी मनोज कुमार व पीआरवी 0927 की टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया।,काफी मशक्कत के बाद दोनों मजदूरों को कुंए से बाहर निकाला गया। और गंभीरावस्था में अस्पताल पहुंचाया गया।जहां डाक्टरों ने तैयब अली को मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सीओ सुरेन्द्र तिवारी व मवई के थाना प्रभारी नीरज सिंह ने घटना कि जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। मृतक तैय्यब अली के तीन बेटे व दो बेटियां है। मृतक दैनिक मजदूरी कर परिवार की आजीविका चला रहा था।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya