अयोध्या। कोतवाली अयोध्या पुलिस ने अवैध गांजे के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस कार्यालय के मुताबिक एसएसपी शैलेश पांडेय के निर्देश पर जनपद में मादक पदार्थों की अवैध बिक्री व नशे के सौदागरों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
बृहस्पतिवार को प्रभारी निरीक्षक अयोध्या कोतवाली के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त मनीष सोनी निवासी स्वर्गद्वार थाना कोतवाली अयोध्या को गोलाघाट के पास स्थित कब्रिस्तान के पास के पास गिरफ्तार कर लिया। जामा तलाशी में 01 किला 600 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है।जिसके सम्बन्ध में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया।