गोसाईगंज। थाना महराजगंज पुलिस ने चौकी पूरा बाजार इलाके से मुखबिर की सूचना पर एक युवक को भारी मात्रा में नशीले पाउडर के साथ गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्जकर जेल भेज दिया।एसएचओ वीरेंद्र कुमार के मुताबिक़ मंगलवार को पूरा चौकी इंचार्ज एसआई अश्वनी कुमार सिंह आरक्षी बिन्द्रेश,सर्वेश,के साथ एसएसपी/डीआईजी दीपक कुमार के निर्देश पर इलाके के संदिग्ध ब्यक्तियो,वाहन व वारंटियो की तलाश में गस्त कर रहे थे। उसी समय मुखबिर ने आकर सूचना दी कि एक युवक नशीला पाउडर बेचने के लिए कंही जा रहे है। सूचना पर हरकत में आई पुलिस राजेपुर पेट्रोल पम्प के पास पहुंची तो एक युवक दिखाई पडा। पुलिस को देखते ही युवक भागना चाहा, लेकिन पहले से ही मुस्तैद पुलिस ने युवक को धरदबोचा। तलाशी में युवक के पास से 120 ग्राम भूरे रंग का नशीला पाउडर(डायजापाम) बरामद हुआ। पकड़े गये आरोपित की पहचान फागूलाल पुत्र निहोरे निवासी राजेपुर थाना महाराज गंज के रूप में हुई।पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्जकर जेल भेज दिया।