मेहनत के बल पर सिंधी समाज ने हर क्षेत्र मे किया नाम रोशन : वेद प्रकाश गुप्ता

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-प्रभु झुलेलाल के बताये हुए मार्ग पर चलकर कार्य करना होगा

अयोध्या। मेहनत के बल पर सिंधी समाज ने हर क्षेत्र मे अपना नाम रोशन किया है यह बाते भक्त प्रहलाद सेवा समिति द्वारा आयोजित प्रभु झुलेलाल जयंती चेटीचंड के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप मे नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कही उन्होने कहा कि प्रभु झुलेलाल के बताये हुए मार्ग पर चलकर कार्य करना होगा कार्यक्रम की शुरुआत श्री ने झुलेलाल के चित्र पर दीप प्रज्वलित व माल्यापर्ण कर किया समिति ने उनका स्वागत माला पहनाकर व शाल ओढाकर और स्मृति चिन्ह भेटकर किया और समिति ने उनके समक्ष मांग रखी कि समिति को रामनगर कालोनी मे कार्यालय के निर्माण के लिए विधायक निधि से धन आवंटित किया जाय।

श्री गुप्त ने समिति की मांग मान कर कहा कि निधि से कार्यालय के निर्माण हेतु धन आवंटित किया जायेगा समिति के महासचिव ओमप्रकाश ओमी ने बताया कि रितु साधवानी को अपने परिवार के प्रति किये गये अच्छे कार्यों के लिए “समर्पित बहू“ का अवार्ड दिया गया इस मौके पर किरन पंजवानी,मुस्कान सावलानी व नीलम मंध्यान के अच्छे सामाजिक कार्यों के लिए शाल ओढाकर सम्मानित किया गया व सामाजिक कार्यों मे बढचढ कर कार्य करने वाले सुरेश भारतीय को भी शाल ओढाकर सम्मानित किया गया जयंती के अवसर पर केक काटा गया

इस मौके पर मुबंई की सिंधु सखा संगम के बाइस कलाकारो ने शुभ विवाह नृत्य नाटीका की प्रस्तुति दी नाटीका की निदेशक जूली तेजवानी थी समिति के अध्यक्ष कन्हैया लाल सागर ने सभी का आभार वयक्त किया और समिति के सरंक्षक राजकुमार मोटवानी ने समिति का प्रतिवेदन पढा कार्यक्रम मे ओमप्रकाश अंदानी, मोहन मंध्यान, भीमन दास,गिरधारी चावला,पवन जीवानी,डा महेश सुरतानी, उमेश जीवानी,राकेश तलरेजा,नारायणदास, टीकमदास, कपिल हासानी,तेजकुमार माखेजा,जयरामदास, प्रकाश नंदवानी, सुनील रामानी, हरीश सावलानी,कन्हैया माखेजा,सुरेश तलरेजा, रामदास खटवानी, शंकर केवलरामानी, राकेश वाधवानी आदि बडी संख्या में सिंधी समाज के लोग मौजूद थे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya