अयोध्या। समाजवादी अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ की ओर से वीर शिरोमणि बिजली पासी की जयन्ती की पूर्व संध्या पर सहादतगंज बाईपास स्थित उनकी विशाल प्रतिमा पर मार्ल्यापण किया गया। समाजवादी अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ओरौनी प्रसाद पासवान ने इस मौके पर कहा कि वीर शिरोमणि बिजली पासी नागवंशी राजा शिवशक्ति के उपासक थे। इतिहास में गाजर की लड़ाई तीन माह तेरह दिन चली जिसमें राजा जयचन्द के पुत्र हरिश्चन्द्र व आल्हा के साले जोगा व भोगा मारे गये। उन्होंने कहा कि इसी लड़ाई में बिजली पासी वीरगति को प्राप्त हुए। इस मौके पर सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी, प्रधान सियाराम भारती, एस0के0 रावत, इन्द्रराज पासवान, रामनाथ गूजर, शिवकुमार, गंगाराम, राजन रावत, विकास पासवान, पन्नालाल पासवान, संजय प्रताप चौधरी, शिवकुमार गौड़, अजय रावत, शिवसंगम पासवान, धर्मेन्द्र रावत, सुनील रावत, रामकुमार पासवान, अनुभव रावत, आकाश प्रियदर्शी, विष्णु रावत आदि ने मार्ल्याण कर अपने-अपने विचार रखे। एस0के0 रावत ने बताया कि दिनांक 25 दिसम्बर को बिजली पासी जयन्ती बड़े हर्षोल्लास के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर मिर्जापुर माफी में मनाया जायेगा जिसमें कई प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया जायेगा।
Check Also
जनसूचना अधिकार अधिनियम के बारे में दी गयी जानकारी
-एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन अयोध्या। अपर आयुक्त प्रशासन अजयकान्त सैनी की अध्यक्षता …