मिल्कीपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या जोगेन्द्र कुमार के निर्देशन में थाना कुमारगंज प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने 175 सीसी अंग्रेजी शराब बरामद कर सकुशल होली त्यौहार संपन्न कराने कामयाबी हासिल की। कस्बा कुमारगंज अंतर्गत खण्डासा रोड पर चल रहे अंग्रेजी शराब ठेका बंदी उल्लंघन करते हुए पाया गया जिसके शैल मैन रामकरन पासी के पास से नगदी रूपया 4555 व शराब के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत किया । थाने के एसआई राम प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि सेलमैन के खिलाफ संबंधित धारा 64 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
Tags KumarganjThana Milkipur पुलिस ने बरामद की 175 शीशी अंग्रेजी शराब
Check Also
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के विरोध में सपाईयों ने किया प्रदर्शन
-संसद में डॉ आंबेडकर के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी भाजपा की मानसिकता को दर्शाती …