समाजसेवी ने कुलपति प्रो. जे.एस. संधू का किया स्वागत

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

सरकार से की कुलपति को भारत रत्न से नवाजे जाने की मांग

अयोध्या। नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जे.एस. संधू के उत्कृष्ट कार्यो के लिए समाजसेवी राजन पांडे ने उनका सम्मान माला पहनाकर व शाल ओढ़ाकर किया। उन्होंने कुलपति के इमानदारी पूर्वक कर्तव्यनिष्ठा व ओजस्विता पूर्ण कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए उपस्थित लोगों से कहा कि कुलपति ने जिस तरह से इतनी विषम परिस्थिति में आर्थिक तंगी व हर प्रकार की कठिनाइयों का सामना करते हुए विश्वविद्यालय को देश-विदेश के अग्रणी शिक्षण व रिसर्च के क्षेत्र में अग्रिम कतार पर लाकर खड़ा कर दिया है व विश्वविद्यालय को उन्नत प्रदान करवाया है वह अत्यंत ही गर्व की बात है। उन्होंने विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपतियों के कार्यों का तुलनात्मक विश्लेषण करते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय का परम सौभाग्य है जिस समय य िविश्वविद्यालय आर्थिक तंगी अनेक आपदाओं व भ्रष्टाचारी अधिकारियों की गिरफ्त में फंसकर अपना अस्तित्व खो देने के कगार पर पहुंच चुका था उस समय कुलपति श्री संधू ने विश्वविद्यालय की बागडोर थामकर विश्वविद्यालय की नैय्या को डूबने से बचा लिया यहां के भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों पर नकेल कसी कि अपने आपको विश्वविद्यालय का आका व खुदा समझने वाले दलाल व बहाने बनाकर हराम की तनख्वाह उठाने वाले भ्रष्टाचारी अब 10 बजे से शाम 5 बजे तक ईमानदारी पूर्वक अपनी ड्यूटी करने के लिए बाध्य हैं। समाजसेवी ने कहा कि कुलपति की कार्यशैली अपने आप में एक मिशाल है जिससे सभी अधिकारियों को प्रेरणा लेनी चाहिए।
श्री पांडे समाजसेवी ने आगे कहा कि यदि आज के समय में प्रदेश के मुख्यमंत्री वास्तव में किसानों के हित को ध्यान देना चाहते हैं तो उन्हें कुलपति को पार्ट टाइम अपना सलाहकार नियुक्त करते हुए उनके अनुभवों का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने भारत सरकार और राज्य सरकार से ऐसे कर्तव्य निष्ठावान कर्मठ व ईमानदार अधिकारी को भारत रत्न से नवाजे जाने की मांग की है। समाजसेवी तीनों पुत्र अमित पांडे, अंकित पांडे, अर्पित पांडे ने भी कुलपति का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर अल्ताफ, धर्म चंद यादव, सुखदेव गौतम, मनजीत निषाद, श्यामू वर्मा, देशराज प्रजापति, राम चंद्र निषाद, सुरेश मास्टर, संजय निषाद, असलम, राजबहादुर पासी, रामजीत गोरी, अनिल मिश्रा, मोंटी शुक्ला, सुनील तिवारी, सोनू तिवारी, अमरीश पांडे, आलोक पांडे, मुन्ना खान, देवा खान आदि लोग मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya