श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड की समस्याओं को लेकर किया जा रहा था धरना व अनशन
अयोध्या। भारत की जनवादी नौजवान सभा जिला कमेटी द्वारा 14 अक्टूबर से श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड के जाम बड़े नाले को साफ कराने, सड़क निर्माण कराने,नाली बनवाने,ई रिक्शा चालकों के लिए स्टैंड बनाने सहित मांगो को लेकर 3 दिन तक अनिश्चित कालीन धरना दिया गया और जब मांगो को नही माना गया तो संगठन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार 17 अक्टूबर को जिलाध्यक्ष कामरेड धीरज द्विवेदी के नेतृत्व में कामरेड शेरबहादुर शेर,कामरेड विनोद सिंह,कामरेड संदीप यादव और कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी भूख हड़ताल पर बैठ गये।
शुक्रवार को अनशन स्थल पर नगर आयुक्त,नगर अपर आयुक्त सहित कई लोग धरना स्थल पर आकर अनशनकारी साथियों से वार्ता शुरू किए। करीब ऐ घण्टे की वार्ता में करीब सभी मुद्दों पर सहमत बनी और हफ्ते भर के अंदर समस्याओं का ठोस अश्वाशसन के बाद भूख हड़ताल को खत्म करने का निर्णय लिया गया। भूख हड़ताल को जनवादी लेखक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष डाक्टर अनिल कुमार सिंह ने सभी पांचों अनशन कारियों को जूस पिलाकर भूख हड़ताल खत्म कराये।
धरना स्थल में मौजूद महिलाओं व युवाओं को सम्बोधित करते हुए डाक्टर अनिल कुमार सिंह ने कहा कि हमारा आंदोलन खत्म हुआ नही हैं आगे हमारी लड़ाई जारी रखी जायेगी। जिलाध्यक्ष कामरेड धीरज द्विवेदी ने सबको धन्यवाद देते हुए और संगठन की जीत की बधाई देते हुए कहा कि आज हमे जनता के सवालों पर हमारी लड़ाई जारी रहेगी।
जिलासचिव कामरेड शेरबहादुर शेर ने कहा कि नगर निगम प्रशासन अगर निर्धारित समय के अंदर अगर समस्याओं समाधान नही किया गया तो हम फिर बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर कामरेड राजेश सिंह,शिवधर ,सत्यम विश्कर्मा, कबीर,पीके मरे,कामरेड रामसुरेश निषाद,जसपाल निषाद,रमा औतार राजेश,कोमल,आशा तिवारी, इंद्रावती, रेशमा शेख, लक्ष्मी,पूजा यादव, हरिकला, रामवती,श्री माती सुनीता, चंदा देवी, उर्मिला, कमलेश,निर्मला, देवी, तिलका,परमेन्द्र,सुखमता,राम मूरत उर्फ गुड़िया सलिक राम, पिंकी कसौधन, माया,महावीर पाल,जगनारण तिवारी, सूर्यभान,राम निहाल पाठक , सुनील सिंह,सहित सैकड़ों साथी मौजूद रहे।