अनियमितता की शिकायत पर जांच टीम ने किया स्थलीय निरीक्षण

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या।विकासखंड मया बाजार के देवगिरिया निवासी सामाजिक व आरटीआई कार्यकर्ता दुर्गेश कुमार वर्मा उर्फ राणा भैया की शिकायत पर जिलाधिकारी द्वारा नामित क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी डाभासेमर व सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड की टीम ने मया ब्लॉक के ग्राम सभा देवगिरिया पहुंच कर कार्य स्थल का निरीक्षण किया । शिकायतकर्ता द्वारा लगाए गए आरोप जिसमें खड़ंजा मरम्मत में पुराने ईटों का प्रयोग करके नए ईट का पैसा ग्राम प्रधान व अन्य अधिकारियों की मिलीभगत से निकाल लिया गया है। हैंडपंप मरम्मत और रिबोर के नाम पर लगभग ₹300000 के गबन का आरोप है जिसमें सिर्फ तीन हैंडपंप रिबोर कराया गया है प्राइमरी विद्यालय देवगिरिया के कायाकल्प में भी भारी मात्रा में धनराशि निर्गत किया गया है जिसकी शिकायत शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी से की थी तत्पश्चात जिलाधिकारी महोदय ने जांच टीम गठित किया था । शुक्रवार को जांच टीम ने गांव में पहुंचकर मौका मुआयना किया। सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग वीके सिंह ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी संगीता को 3 दिन के भीतर सभी बिल वाउचर उपलब्ध कराने को कहा गया जिससे मामले का सत्यापन किया जाएगा।निरीक्षण के दौरान ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान तथा गांव के अन्य लोग जिसमें ज्ञान प्रकाश वर्मा ,आलोक वर्मा ,दिलीप बर्मा ,परमजीत कोटेदार, उमेश वर्मा ,महेश वर्मा ,अरविंद वर्मा ,दीपक कनौजिया, घनश्याम कनौजिया ,चंदन कनौजिया व अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे ।

इसे भी पढ़े  पिकअप ने ऑटो को मारी टक्कर, चालक की मौत
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya