अयोध्या।विकासखंड मया बाजार के देवगिरिया निवासी सामाजिक व आरटीआई कार्यकर्ता दुर्गेश कुमार वर्मा उर्फ राणा भैया की शिकायत पर जिलाधिकारी द्वारा नामित क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी डाभासेमर व सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड की टीम ने मया ब्लॉक के ग्राम सभा देवगिरिया पहुंच कर कार्य स्थल का निरीक्षण किया । शिकायतकर्ता द्वारा लगाए गए आरोप जिसमें खड़ंजा मरम्मत में पुराने ईटों का प्रयोग करके नए ईट का पैसा ग्राम प्रधान व अन्य अधिकारियों की मिलीभगत से निकाल लिया गया है। हैंडपंप मरम्मत और रिबोर के नाम पर लगभग ₹300000 के गबन का आरोप है जिसमें सिर्फ तीन हैंडपंप रिबोर कराया गया है प्राइमरी विद्यालय देवगिरिया के कायाकल्प में भी भारी मात्रा में धनराशि निर्गत किया गया है जिसकी शिकायत शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी से की थी तत्पश्चात जिलाधिकारी महोदय ने जांच टीम गठित किया था । शुक्रवार को जांच टीम ने गांव में पहुंचकर मौका मुआयना किया। सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग वीके सिंह ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी संगीता को 3 दिन के भीतर सभी बिल वाउचर उपलब्ध कराने को कहा गया जिससे मामले का सत्यापन किया जाएगा।निरीक्षण के दौरान ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान तथा गांव के अन्य लोग जिसमें ज्ञान प्रकाश वर्मा ,आलोक वर्मा ,दिलीप बर्मा ,परमजीत कोटेदार, उमेश वर्मा ,महेश वर्मा ,अरविंद वर्मा ,दीपक कनौजिया, घनश्याम कनौजिया ,चंदन कनौजिया व अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे ।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad अनियमितता की शिकायत मया बाजार स्थलीय निरीक्षण
Check Also
प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले हुए प्रारम्भ
-लोक सभा क्षेत्र के सभी 13 ब्लाकों में आयोजित की गई प्रतियोगिता अयोध्या। मकबरा स्थित …