अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने 29 नवम्बर, 2018 को विश्वविद्यालय के भौतिकी एवं इलेक्ट्रानिकी विभाग के प्रो0 एस0एन0 शुक्ला को प्रतिकुलपति का दायित्व सौंपा। भौतिकी एवं इलेक्ट्रानिकी विभाग के लिए यह दूसरा मौका है जबकि विभाग के शिक्षक को प्रतिकुलपति नियुक्त किया गया है। पूर्व में प्रो0 लक्ष्मीकांत सिंह को प्रतिकुलपति नियुक्त किया था। इस अवसर पर बोलते हुए प्रो0 लक्षमीकांत सिंह ने कहा कि यह हमारे लिए हर्ष का विषय है कि मेरे शोध-छात्र प्रो0 शुक्ला को यह जिम्मेदारी दी गयी है। प्रो0 शुक्ला में कार्य करने की लगन है और आप धनात्मक उर्जा के साथ कार्य में लगे रहते है। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो0 के0के0 वर्मा ने प्रो0 शुक्ला के पूर्व में किये गये कार्यों की सराहना करते हुए भविष्य में विश्वविद्यालय के विकास एवं शैक्षिक उन्नयन में पूर्ण सहयोग करने का विश्वास व्यक्त किया। इस अवसर पर बोलते हुए डॉ0 नरेश चौधरी ने प्रो. शुक्ला के साथ किए गए कार्यों का जिक्र करते हुए उनके विकास एवं शैक्षिक कार्यों हेतु प्रेरणदायी अनुभवों को साझा किया। विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो0 आर0के0 तिवारी ने भी प्रो0 शुक्ला को प्रतिकुलपति बनाये जाने पर हर्ष व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डा0 अनिल कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन डा0 गीतिका श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर प्रो0 अशोक शुक्ला, प्रो0 जसवंत सिहं, प्रो0 सी0के0 मिश्रा, प्रो0 एस0एस0 मिश्रा, प्रो0 नीलम पाठक, प्रो0 एम0पी0 सिंह, डा0 अनिल कुमार, डा0 सिंधु सिंह, डा0 गीतिका श्रीवास्तव, प्रो0 सिद्धार्थ शुक्ला, प्रो0 फारूख जमाल तथा प्रो0 राजीव गौंड़ सहित अन्य विभागों के शिक्षक, छात्र-छा़त्राएं एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
3
Share
0
FacebookTwitterPinterestLinkedinTumblrVKOdnoklassnikiRedditStumbleuponWhatsappTelegramLINECopy LinkPocketSkypeViberEmail