गोसाईगंज। गोसाईगंज थाना अंतर्गत ग्राम अन्कारीपुर में शौच के लिए गई महिला की तालाब में फिसल कर गिर जाने से मृत्यु हो गयी। जानकारी के अनुसार ग्राम अन्कारीपुर स्थित मन राजी पत्नी स्वर्गीय राम भरोसे उम्र 70 वर्ष सुबह शौच के लिए गांव के पूर्वी छोर पर स्थित तालाब के पास गई थी। जिसकी पैर फिसल जाने से तालाब में डूबकर मौत हो गई। देर रात तक घर ना पहुंचने पर काफी खोजबीन की गयी।सुबह लोगों ने तालाब में महिला की तैरती हुई लाश दिखाई दी। मौके पर कोतवाली प्रभारी सुरेश पांडे ने पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा कर मृतक के घर वालों को सौंप दिया।
तालाब में डूबकर वृद्ध महिला की मौत
3
previous post