अवध विश्वविद्यालय पुरातन सभा की वेबसाइट का उद्घाटन
पुरातन छात्रा निहारिका सिंह की पुस्तक का इन्फ्लुऐंस ऑफ मुवमेंट पोट्री ऑफ लरकिन एण्ड गन का विमोचन
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के संत कबीर सभागार में अवध विश्वविद्यालय पुरातन सभा की वेबसाइट का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने किया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने कहा कि पुरातन छात्रों द्वारा विश्वविद्यालय परिवार से जुड़े रहना एक महत्वपूर्ण पहल है। इससे अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को निर्देशन एवं शैक्षिक सहयोग मिलता रहेगा। पुरातन छात्र देश विदेश में दे रहे अपनी सेवा के साथ विश्वविद्यालय से स्वयं को जोड़ सकेंगे। पुरातन छात्र विश्वविद्यालय की सम्पत्ति सरीखे है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की पुरातन छात्रा निहारिका सिंह की पुस्तक का इन्फ्लुऐंस ऑफ मुवमेंट पोट्री ऑफ लरकिन एण्ड गन का विमोचन भी किया गया। पुरातन छात्र सभा के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि पुरातन छात्र सभा की वेबसाइट विश्वविद्यालय के ऑफीसियल वेबसाइट के साथ लिंक कर दी गई है। विश्वविद्यालय के पुरातन छात्र विश्वविद्यालय द्वारा जारी की जाने वाली सूचनाये एवं प्रगति की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इससे विश्वविद्यालय को सुदूर देशों में बैठे हुए पुरातन छात्र अपने विश्वविद्यालय परिवार से जुड़ सकेंगे। संचालन अनामिका पाण्डेय ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सभा के सचिव डॉ0 विनोद चौधरी ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षक प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह, डॉ0 प्रदीप खरे, प्रो0 रमापति मिश्र, सदस्य इन्दु भूषण पाण्डेय, अरविन्द सिंह, राजेश पाण्डेय सहित अन्य सदस्यों की उपस्थिति रही।