रूदौली। लखनऊ -अयोध्या रेल खंड पर स्थित गुलचप्पा रेलवे क्रासिंग से लगभग 500 मीटर की दूरी पर रेलवे ट्रैक से शुक्रवार की सुबह एक वृद्ध का कई खण्डों में शव बरामद होने से सनसनी फैल गई।रूदौली पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
कोतवाली रूदौली के उपनिरीक्षक रणजीत यादव ने बताया कि शव की शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया गया लेकिन पहचान नही हो पाई है ।वृद्ध की ट्रेन से कटकर मौत होने की आशंका जताई जा रही है। मृतक के शरीर पर नीले रंग की लुंगी और बनियान था ।जिसके शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा करा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।
रेलवे ट्रैक पर मिला वृद्ध का क्षत विक्षत शव
14
previous post