जनता की शिकायतों को गंभीरता व संवेदनशीलता से सुने अधिकारी : निखिल टीकाराम फुंडे

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-सम्पूर्ण समाधान दिवस में विधायक, डीएम और एसएसपी ने सुनी फरियाद

अयोध्या। विधायक सदर वेद प्रकाश गुप्ता, जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर की उपस्थिति में तहसील सदर के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने समाधान दिवस के दौरान व्यक्तिगत रूप से प्रत्येक फरियादी की बात ध्यानपूर्वक सुनी और संबंधित अधिकारियों को तत्काल आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे गंभीरता व संवेदनशीलता से जनता की शिकायतों को सुनें और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें।

तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान ग्राम डाभासेमर तहसील सदर के शिकायतकर्ता ने स्थलीय आख्या काफी समय से न देने की शिकायत की गयी है, जिसमें जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सदर को मामले की जांच कर न्यायोचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। शिकायतकर्ता ग्राम पंचायत अरवत विकासखण्ड मयाबाजार ने आर0आर0सी0 सेंटर निर्माण हेतु शिकायत की है जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सदर को जांच करने के निर्देश दिये।

ग्राम पंचायत खजुरावर थाना महाराजगंज विकासखंड पूरा बाजार की शिकायतकर्ता ने नापदान का पानी खुलवाने तथा छज्जा के नीचे से अवैध निर्माण हटवाने की शिकायत की गयी है जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सदर को राजस्व टीम गठित कर मामले की जांच कर न्यायोचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसी क्रम में ग्राम पंचायत शिवदासपुर डाभासेमर के शिकायतकर्ता ने नाली/नापदान का पानी रोके जाने की शिकायत की गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार सदर को जांच करने के निर्देश दिये।

एक अन्य प्रकरण ग्राम पंचायत सरायसागर विकासखण्ड मयाबाजार के शिकायतकर्ता ने सूखे इमली के पेड़ को काटने की शिकायत की है जिस पर जिलाधिकारी ने डीएफओ को पेड़ कटवाने हेतु आदेशित किया।

इसे भी पढ़े  मकान में दिनदहाड़े लूट की खबर से मची हलचल

जिलाधिकारी ने रूदौली सम्पूर्ण समाधान दिवस में आज कुल 76 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 03 शिकायतों को मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। तहसील दिवस में मुख्यतः राजस्व, भूमि विवाद, जल आपूर्ति, शिक्षा, स्वास्थ्य, राशन, पेंशन आदि से संबंधित अधिकतर शिकायतें प्राप्त हुईं, इसके निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध ढंग से निस्तारण के निर्देश दिए गए।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिला विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर, जिला पूर्ति अधिकारी, क्षेत्राधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, तहसीलदार व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya