सभी मतगणना स्थल का भ्रमण कर लें अधिकारी : डीएम

by Next Khabar Team
0 comments 3 minutes read

-मतगणना को लेकर जोनल मजिस्ट्रेट, जोनल पुलिस आफिसर की हुई बैठक

अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जोनल मजिस्ट्रेट, जोनल पुलिस आफिसर की बैठक हुई। जिसमें जिलाधिकारी ने कहा कि मतगणना के लिए कल समस्त सम्बंधित अधिकारी 11 मतगणना स्थल का भ्रमण कर लें तथा यह सुनिश्चित कर लें कि क्या-क्या व्यवस्था की कमी है और उसको ठीक कर लें।

सभी मतगणना स्थल पर मीडिया कर्मियों के कवरेज हेतु एक अलग टेन्ट कुर्सी एवं टीवी सहित व्यवस्था की जायेगी जहां से मीडिया कर्मी कवरेज करेंगे। इसमें जोनल मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी भी समन्वय कर साथ में प्रत्याशियों का ब्लाकवार गु्रप बना लिया जाय उस पर सूचनाओं का आदान प्रदान हो और पूरी मतगणना प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ किया जाय और सूचनाओं को ज्यादा से ज्यादा गु्रप में शेयर किया जाय। इसमें सूचना विभाग के उपनिदेशक एवं अन्य कर्मी तथा खण्ड विकास अधिकारी भी समन्वय करेंगे। सभी मतगणना स्थलों को सेनेटाइज किया जाय और पर्याप्त रोशनी आदि की व्यवस्था किया जाय और कोविड प्रोटोकाल का प्रत्येक स्थल पर पालन किया जाय। कोविड के किसी भी लक्षण यदि एजेंट में पाया जाता है तो उसके स्थान पर सम्बंधित प्रत्याशी से दूसरा एजेंट बनाने का अनुरोध किया जाय। किसी भी लक्षण वाले व्यक्ति को मतगणना केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नही दी जायेगी।

जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि मतगणना स्थल पर मानक के अनुसार पुलिस एवं होमगार्ड के जवानों की तैनाती किया जाय तथा गाड़ियों के पार्किंग स्थल की भी व्यवस्था किया जाय। मतगणना कार्मिकों के डियुटी आदेश एवं पास प्रशिक्षण के दिन जारी किये गये है वे सम्बंधित अपने अपने केन्द्र पर दिनांक 1 मई से लेकर 2 मई प्रातः 6 बजे तक अपना परिचय पत्र पर सम्बंधित चुनाव अधिकारी से हस्ताक्षर करा लें तथा पूरे लॉकडाउन है इसलिए चुनाव में लगे मतगणना कार्मिकों के डियुटी पास की अनुमति दिया जाय तथा यह अनुमति उनके निजी वाहन एवं पब्लिक वाहन जिस पर वह सवार होंगे अपने तैनाती स्थल तक जाने तक होगी। इसका प्रत्येक स्तर पर अनुपालन किया जाय। मतगणना स्थल पर कार्मिकों के लिए और पुलिस बल के लिए पीने के लिए पानी आदि की व्यवस्था भी किया जाय। मतगणना स्थल पर एक आर0ओ0 टेबुल के पास लाउड स्पीकर सिस्टम तथा एक बाहर पूर्णकालिक लाउड स्पीकर सिस्टम/पब्लिक सूचना सिस्टम की व्यवस्था किया जाय। सूचनाओं को ज्यादा से ज्यादा प्रसारित किया जाय। किसी भी प्रकार से सभी टेबुल पर हैंड सेनेटाइजर और कोविड मेडिकल डेस्क आदि की व्यवस्था किया जाय जहां पर किसी भी व्यक्ति का लक्षण होने पर तत्काल टेस्ट कराया जा सके। इसके लिए सफाई कर्मी अतिरिक्त कार्मिक तथा सूचनाओं के वेवसाइड पर लोड करने के लिए अतिरिक्त कम्प्यूटर आपरेटर आदि की व्यवस्था किया जाय।

इसे भी पढ़े  रामलला के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु, लगी लम्बी कतार

जिलाधिकारी ने कहा कि आप लोग व्यवहारिक समस्याओं को निदान करने हेतु आपेक्षित कार्यवाही करें तथा मीडिया के सूचना आदान प्रदान में पब्लिक एड्रेस सिस्टम का भी इस्तेमाल करें तथा बेहतर समन्वय से कार्यो को सम्पादित करें। अतिरिक्त कार्मिको की आवश्यकता हो तो राजस्व विभाग के लेखपाल एवं विकास विभाग के कर्मचारी/शिक्षा विभाग के कर्मचारी की तैनाती कर लिया जाय। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर श्री विजय पाल सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी तथा इसमें समस्त अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारीगण, क्षेत्राधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

 

You may also like

अयोध्या एवं देश दुनिया की ताजा खबरे

News From Ayodhya.

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA