-मण्डलायुक्त ने की समीक्षा बैठक
अयोध्या।मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा की अध्यक्षता में शासन के महत्वपूर्ण प्राथमिकता कार्यक्रमों की माह फरवरी 2022 की प्रगति रिपोर्ट पर मण्डलीय समीक्षा बैठक का आयोजन आयुक्त कार्यालय सभाकक्ष में किया गया। मण्डलायुक्त ने समीक्षा प्रारम्भ करने से पूर्व जनपदों के जिलाधिकारियों, मुख्य विकास अधिकारियों एवं मण्डलीय व जनपद स्तरीय अधिकारियों को विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए बधाई दी गयी है। मण्डलायुक्त ने समीक्षा के दौरान कहा कि सभी जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी जनपद स्तर पर विभागों की नियमित समीक्षा कर शासन से प्राप्त लक्ष्यों को पूर्ण कराये।
उन्होंने जनकल्याणकारी एवं लाभार्थीपरक योजनाओं में आ रही समस्याओं का ससमय निराकरण किया जाय तथा जिन योजनाओं में धनराशि अवमुक्त की समस्या एवं शासन स्तर पर लम्बित प्रकरणों की समस्या आ रही है उनमें जिलाधिकारी स्तर से तथा मेरे स्तर से शासन को पत्र भेजा जाय। मण्डलायुक्त ने सभी मण्डलीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि मार्च माह में कोई भी अधिकारी अनावश्यक रूप से अवकाश पर न जाय और यदि किसी कारण जाता भी है तो उसकी सूचना मण्डलायुक्त कार्यालय को देते हुये मेरे संज्ञान में अवश्य लायें। उन्होंने सभी मण्डलीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस वित्तीय वर्ष के अंतिम 15 दिन शेष बचे है तो सभी अधिकारी अपनी पूर्ण क्षमता के साथ लक्ष्य/कार्यो को तेजी के साथ पूर्ण करें। मण्डलायुक्त ने विभागीय मण्डलीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी विभाग अपने डाटा की त्रुटियों को अगली बैठक आहुत होने से पूर्व सही कराना सुनिश्चित करें। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि सभी विभागों की छोटे-छोटे समूहों में बैठक की अलग से समीक्षा की जायेगी, जिसके लिए सभी अधिकारी तैयारी रखे उनको अल्प सूचना पर बुलाया जा सकता है।
मण्डलायुक्त ने शासन के महत्वपूर्ण प्राथमिक कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुये कृषि विभाग को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि, फसल बीमा योजना आदि लाभार्थीपरक योजनाओं में तेजी लाते हुये अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित किया जायें। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाय कि जिन किसानों के प्रीमियम बैंक द्वारा काटे जा रहे है उसको समय पर पोर्टल पर अपलोड भी कर दिया जाय, जिससे उनको लाभ प्राप्त हो सकें। इसको समस्त जिलाधिकारी जनपद स्तर पर बैठक का आयोजन करते हुये बैंको को निर्देशित करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुये कहा कि आगामी 24 मार्च को विश्व क्षयरोग दिवस का वृहद स्तर पर आयोजन करते हुये लोगों को क्षयरोग के प्रति जागरूक करने के साथ ही इसका व्यापक प्रचार प्रसार व कार्यक्रमों का आयोजन मण्डल, जनपद, तहसील व ब्लाक स्तर पर भी कराया जाय। इसके साथ ही शासन द्वारा प्रारम्भ हो रहे 12 से 15 वर्ष आयु के बच्चों के टीकाकरण अभियान को भी प्राथमिकता पर संचालित करते हुये टीकाकरण अभियान चलाया जाय।
उन्होंने समाज कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुये छात्रवृत्ति, पेंशन, सामूहिक विवाह योजना आदि बिन्दुओं पर अद्यतन स्थिति का जायजा लिया गया। मण्डलायुक्त ने समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री निराश्रित/बेसहारा गौवंश सहभागिता योजना, पशु टीकाकरण, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत, हेल्थ एवं बेलफेयर सेंटर, सामुदायिक शौचालय, आपरेशन कायाकल्प, हैंडपम्प एवं रिबोर, ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन का निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, विद्यालयों का निरीक्षण, कौशल विकास मिशन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना सहित शासन की अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा की गयी और कहा गया कि जिन योजनाओं को प्रदेश स्तर पर सी व डी श्रेणी में आ रहे है वह सभी कार्यो में तेजी लाकर श्रेणी में सुधार करें।
सभी मण्डलीय अधिकारी अपने-अपने विभागों की जनपद स्तर पर नियमित समीक्षा करे और शासन द्वारा प्राप्त लक्ष्यों को समय पर पूर्ण किया जाय तथा जिन परियोजनाओं को मार्च माह के अंत तक पूर्ण करना है उन पर प्राथमिकता से कार्य करते हुये समय पर पूर्ण किया जाय और उसकी सूचना पोर्टल एवं वरिष्ठ अधिकारियों को उपलब्ध करायी जाय। मण्डलायुक्त ने विकास कार्यो की समीक्षा के पश्चात कानून व्यवस्था एवं राजस्व कार्यक्रमों की समीक्षा पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ की गयी।
संयुक्त विकास आयुक्त श्री अरविन्द चन्द्र जैन द्वारा शासन के प्रारूपों के आधार पर बिन्दुवार विवरण प्रस्तुत किया गया तथा इस अवसर पर जिलाधिकारी अयोध्या नितीश कुमार, जिलाधिकारी बाराबंकी डा. आदर्श सिंह, जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर सैमुअल पाल, जिलाधिकारी सुल्तानपुर रवीश गुप्ता, जिलाधिकारी अमेठी राकेश मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या अनिता यादव, मुख्य विकास अधिकारी बाराबंकी श्रीमती एकता सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सुल्तानपुर डा0 अतुल वत्स, मुख्य विकास अधिकारी अम्बेडकरनगर घनश्याम मीणा, मुख्य विकास अधिकारी अमेठी डा0 अंकुर लाठर आदि मण्डलीय अधीक्षण अभियन्ता, अपर निदेशक, संयुक्त निदेशक, उप निदेशक सूचना डा0 मुरली धर सिंह, उप निदेशक पंचायत, उप निदेशक समाज कल्याण एवं अन्य सहायक निदेशक व मण्डल स्तरीय अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। मण्डलायुक्त एवं संयुक्त विकास आयुक्त ने विकास कार्यो की समीक्षा की समाप्ति के पश्चात उपस्थित सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी गयी।