बीकापुर। जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु पखवारे भर पहले विदेशों से अपने गांव आये हुए नागरिकों की जांच एवम उनपर निगाह रखने के लिए ब्लॉकवार जांच अधिकारी नियुक्त किया है। बीकापुर एवम तारुन ब्लॉक के जांच अधिकारी बीईओ रमाकान्त मौर्य ने बताया कि जिलाधिकारी अयोध्या के आदेश पर कोरोना संक्रमण से बचाव एवम जनमानस को जागरूक करने के लिए ग्रामपंचायतों में 14 दिन पूर्व में विदेशों से आये हुए अप्रवासी नागरिकों की चेकिंग की जा रही है।
इसी क्रम में बुधवार को जलालपुर पिपरी विजयनपुर सजहरा पाराराम नसरतपुर नशतर का पुरवा चांदपुर ग्रामपंचायतों में चाइना सऊदिया दुबई आदि विदेशो से आये हुए लोगों से संपर्क कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली गयी तथा उन्हें सावधान रहते हुए घर मे रहने के लिए कहा गया है जांच अधिकारी के साथ चल रहे बीकापुर जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष हरीकिशन ने बताया कि ऐसे लोगों को जांच अधिकारी ने अपना मोबाइल नंबर देते हुए स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर तत्काल संपर्क करने को कहा। उन्होंने बताया कि जलालपुर में चाइना से आये दुर्गेश सिंह पाराराम से सूर्यपाल विजयनपुर सजहरा से देवीप्रसाद नसतर का पुरवा से रामजियावन से बात कर उन्हें बाहर न निकलने एवम अलग कमरे में रहने की सलाह दी गयी साथ ही क्षेत्र वासियों एवम जनमानस से 21 दिन तक घर मे रहने की अपील की गई।इस दौरान ग्राम प्रधान मुकेश निषाद उपस्थित रहे।
Tags ayodhya Bikapur अधिकारी किये गये नियुक्त कोरोना संक्रमण विदेशों से आये लोगों की जांच
Check Also
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के विरोध में सपाईयों ने किया प्रदर्शन
-संसद में डॉ आंबेडकर के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी भाजपा की मानसिकता को दर्शाती …