आरोपी कर रहे थे एक लाख रूपये की मांग
अयोध्या। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में आपत्तिजनक वीडियो वायरल से परेशान एक कक्षा आठ की छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। छात्रा के साथ कुछ दिन पूर्व एक युवक ने बलात्कार किया था और उसके साथियों को बलात्कार की वीडियो बना ली थी। वारदात में शामिल चारों युवक इसी वीडियो के बहाने छात्रा को ब्लैकमेल कर रहे थे और परिवार से एक लाख दिलाने की धमकी दे रहे थे। मजदूर पेशा परिवार की छात्रा युवको की डिमांड पूरा नहीं करा पाई तो युवको ने वीडियो को वायरल कर दिया। आबरू सरेआम नीलाम होने की जानकारी पर छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने मामले में चार युवकों के खिलाफ दुराचार,आत्महत्या के लिए मजबूर करने, पाक्सो, आईटी और एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। आरोपियों की तलाश के लिए जिला पुलिस ने चार टीमों का गठन किया है। पुलिस ने नामजद आरोपी राहुल चौहान और सा आरोपी सिपाही उर्फ आलोक पाठक को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं।
अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के विद्याकुंड इलाके में एक गरीब परिवार रहता है। परिवार का मुखिया रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है। परिवार की 14 वर्षीय किशोरी कक्षा आठवीं की छात्रा थी। 2 फरवरी की दोपहर छात्रा साड़ी का फॉल लाने के लिए विद्याकुंड चौराहे गई थी। इसी दौरान बरेहटा के रहने वाले राहुल ने उसके साथ छेड़छाड़ की और डरा धमकाकर मणि पर्वत के पास सुनसान स्थान पर ले गया। मौके पर अपने तीन अन्य साथियों सुशांत चौबे, आदी चौहान और सिपाही को भी बुला लिया। राहुल ने छात्रा के साथ बलात्कार किया और साथी छात्रों ने इस घटना की वीडियो बना ली। डरी सहमी छात्रा ने परिवार को कुछ भी नहीं बताया।इसके बाद युवकों ने छात्रा को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अपने परिवार से एक लाख रुपये दिलाने की बात कही। परिवार की माली हालत को देखते हुए छात्रा ऐसा न कर पाई तो दो-तीन दिन पूर्व युवकों ने अश्लील वीडियो को वायरल कर दिया। वायरल वीडियो की खबर परिवार को लगी तो यह सदमा छात्रा बर्दाश्त नहीं कर पाई और उसने अयोध्या रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी।
वारदात को लेकर परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक छात्रा की मां का कहना है कि आरोपियों को फांसी दी जानी चाहिए। मृतक छात्रा के पिता का कहना है कि उन्होंने तहरीर अयोध्या कोतवाली पुलिस को दी दे दी है। 2 दिन पूर्व वीडियो वायरल होने की जानकारी मिलने पर मामले की शिकायत आईजी कार्यालय से की गई थी। कार्यालय की ओर से अयोध्या कोतवाली को फोन भी किया गया था। लेकिन अयोध्या कोतवाली पुलिस का कहना था कि उनको कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। इसी बीच पुत्री ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी।
एसएसपी आशीष तिवारी का कहना है कि मृतक छात्रा के पिता की शिकायत पर बरेहटा निवासी राहुल व आदी चौहान, मणि पर्वत निवासी सुशांत चौबे और नोनहटिया निवासी सिपाही के खिलाफ अयोध्या कोतवाली पुलिस ने मामला पंजीकृत किया है। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की गई हैं और सभी को दबिश में लगाया गया है। पुलिस ने छात्रा का पोस्टमार्टम कराया है।
मृतक छात्रा के परिजनों से मिले भाजपा जिलाध्यक्ष
अयोध्या। महानगर जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा व जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर अयोध्या में आत्महत्या करने वाली रेपपीड़िता बालिका के परिजनों से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान प्रकरण की पूरी जानकारी लेने के उपरान्त फोन पर आईजी व एसएसपी से वार्ता करके मामले में कठोतम कारवाई करने के लिए कहा।
महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा व जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने संयुक्त रुप से कहा कि 24 घंटे में अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के लिए प्रशासन को कहा गया है। घटना की जितनी निंदा की जाय वह कम है। यूपी में कानून से खिलावाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जायेगा। पूरी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए पार्टी स्तर से हर सम्भव मद्द की जायेगी। मामले में दोषी को इस प्रकार का दण्ड दिलाया जायेगा जो एक नजीर बने। इस अवसर एसपी सिटी विजयपाल सिंह व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी रही।
सपा ने आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की उठाई मांग
अयोध्या। किशोरी के आत्महत्या प्रकरण को समाजवादी पार्टी ने दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने आज पोस्टमार्टम हाउस जाकर किशोरी के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढ़स बँधाया व महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव व महासचिव सै0 हामिद जाफर मीसम ने महानगर कमेटी के पदाधिकारियों के साथ घर जाकर परिवार को ढांढस बँधाया। इस मौके पर श्री पांडे ने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है इस मामले में पुलिस को दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। श्री पांडे ने कहा कि दुःख की घड़ी में समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कराने को लेकर पार्टी अपना पूरा सहयोग देगी। श्री पांडे ने कहा कि पुलिस को चाहिए कि इस मामले के दोषियों को जितनी जल्दी हो सके गिरफ्तार कर पीड़ित परिवार का दुख कम करने में उनकी मदद करें। श्री पांडे ने यह भी मांग की कि पीड़ित परिवार को सरकार द्वारा कम से कम पच्चीस लाख रुपए का मुआवजा भी दिया जाय। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, महासचिव हामिद जाफर मीसम, चौधरी बलराम यादव, शक्ति जायसवाल, श्री चन्द यादव, राकेश यादव, नंदू गुप्ता, संजय सोनकर लक्ष्मण कनौजिया, परमानंद, विकास गौतम, दर्शन गौतम आदि लोग पीड़ित परिवार को सांत्वना दी, हरसंभव मदद का भरोसा जताया।
वहीं छात्रा द्वारा आत्महत्या किये जाने की घटना को लेकर सीपीआई महानगर सचिव का0 अखिलेश चतुर्वेदी ने अयोध्या कोतवाल एवं सी0ओ0 सदर से मिलकर घटित हुई उक्त घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी करने की बात की जिस पर मुकदमा तो दर्ज हो गया किन्तु अभियुक्तगण राहुल चौहान, सुशान्त चौबे, आदि चौहान एवं सिपाही की अभीतक गिरफ्तारी प्रशासन द्वारा नहीं हुई। शव पोस्टमार्टम हाउस पहुंची जहां पर पोस्टमार्टम हुआ। पोस्टमार्टम के समय खेत मजदूर यूनियन के सहसचिव राजकपूर, गोविन्द, अजय, विनय, विशाल, राहुल, प्रदीप, सौरभ, राधेश्याम, छात्रनेता अजय आजाद, बी0एस0पी0 के नेता रवि मौर्या, भाकपा के नेता अशोक कुमार तिवारी मौजूद रहे।