मिल्कीपुर। नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज के सब्जी विज्ञान विभाग के मुख्य प्रयोग केंद्र का विश्वविद्यालय कुलपति जे एस संधू के निर्देश पर उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. बिक्रमा प्रसाद पाण्डेय ने अखिल भारतीय शोध परियोजनाओं एवं शोध छात्राओं के परिक्षेत्रों का अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान केंद्र के परिक्षेत्र प्रभारी डॉ. सीएन राम सह प्रभारी डॉ. आर.के. पाठक परिक्षेत्र सुपरवाइजर राजकुमार गुप्ता ने आलू ,धनिया ,जवाइन, मंगरैल मेथी ,हल्दी के साथ साथ जायज से संबंधित बुवाई कद्दू वर्गीय भिंडी, सूरन अरुई, प्याज सहित अन्य मौसमी फसल के बारे में अधिष्ठाता को जानकारी दी। परिक्षेत्र का अवलोकन करने के बाद अधिष्ठाता ने संतोष व्यक्त किया।
Tags Ayodhya and Faizabad Kumarganj Milkipur Narendra Dev University of Agriculture and Technology शोध परियोजनाओं व प्रक्षेत्र का किया अवलोकन
Check Also
विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा
-राष्ट्रीय विद्यापीठ इंटर कॉलेज पिठला में छात्र-छात्राओं ने 86 प्रोजेक्टों का किया प्रदर्शन मिल्कीपुर। नगर …