प्रधान के समर्थन उतरी भाकियू तारुन ब्लाक मुख्यालय पर चल रहा धरना
तारुन। ब्लाक मुख्यालय पर किसानों की समस्याओं सहित नरायनपुर ग्राम प्रधान राम कृपाल वर्मा द्वारा पंचायत निधि से निर्मित खड़ंजे की ईंट गांव के शरारती तत्वो के उखाड़ कर उठा ले जाने के प्रकरण को लेकर भाकियू ने आस्तीनें चढ़ा ली है।भाकियू के तेवर देख अफसर मामले के निस्तारण कराने की बात कह रहे हैं।उधर प्रधान राम कृपाल वर्मा ने मामले को लेकर मुख्यमंत्री सहित,डी एम ,एस एस पी मंडलायुक्त को शिकायती पत्र दे कर दोषयो पर कार्यवाही की गोहार लगाई है।इलाकाई पुलिस दोषयो पर कार्यवाही को लेकर कोई दिलचस्पी नही दिखा रही है।