अयोध्या। शहर के नाका स्थित चिरंजीव नर्सिंग इंस्टीट्यूट की छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई, जिसे अयोध्या जिले के मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक आनंद व जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा हरिओम श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, मुख्य अतिथियों का स्वागत इंस्टिट्यूट के चेयरमैन डॉ उमेश चैधरी द्वारा बुके भेंट कर व इंस्टिट्यूट की छात्राओं द्वारा बैच लगा कर किया गया, यह रैली हॉस्पिटल से चलकर नाका, रामनगर कॉलोनी होते हुए चिरंजीव हॉस्पिटल पर वापस पहुंचकर समाप्त हुई। इस रैली का मुख्य उद्देश्य आने वाली 6 मई 2019 को अपने जनपद में होने वाले लोकसभा चुनाव मे अधिक से अधिक मतदान करने के लिए मतदाताओं को जागरूक करना था। वर्तमान में चलने वाले लोकसभा चुनावों में अधिक से अधिक वोट डालने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पूरे देश में विभिन्न माध्यमों से मतदाता जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, चिरंजीव नर्सिंग इंस्टीट्यूट की छात्राओं द्वारा निकाली गई यह रैली भी उसी का एक हिस्सा था। इस मतदाता जागरूकता रैली के आयोजन में चिरंजीव हॉस्पिटल एवं नर्सिंग इंस्टीट्यूट के चेयरमैन डॉ उमेश चैधरी व निदेशिका डॉ जयंती का विशेष सहयोग था। नर्सिंग इंस्टीट्यूट की छात्राओं द्वारा निकाली गई रैली में चिरंजीव हॉस्पिटल परिवार व नर्सिंग इंस्टीट्यूट के प्रबंधक व अध्यापको ने भी हिस्सा लिया।
Tags Ayodhya and Faizabad
Check Also
अयोध्या में फिर से शुरू हुआ वाटर मेट्रो का संचालन
-आधुनिक सुविधाओं से लैस है वाटर मेट्रो, सुरक्षा की दृष्टि से लगे हैं सीसी कैमरे …