नर्सिंग छात्राओं ने ली मानव सेवा की शपथ

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-चिरंजीव नर्सिंग इंस्टीट्यूट की ए.एन.एम. व जी.एन.एम. की छात्राओं द्वारा लैंप लाइटिंग, शपथ ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन

अयोध्या । शहर के चिरंजीव नर्सिंग इंस्टीट्यूट में गुरूवार को पाँचवां वर्ष ए.एन.एम. व जी.एन.एम. की छात्राओं द्वारा लैंप लाइटिंग, शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानन्द प्रेक्षागृह में किया गया, जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि लखनऊ की पुलिस अधीक्षक (महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन) रुचिता चौधरी द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया । रुचिता चौधरी ने अपने उदबोधन में कहा कि “नर्सिंग एक ऐसा क्षेत्र है जो सीधे इंसानियत की सेवा से जुड़ा होता है तथा पीड़ित मानवता की सेवा ही ईश्वर की सेवा है” कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजकीय मेडिकल कॉलेज अयोध्या के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरविन्द कुमार सिंह ने अपने सम्बोधन में सभी छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिस तरह दिये को अपने उजाले को फ़ैलाने के लिए कुछ भी करने की आवश्यकता नहीं होती उसी प्रकार से मनुष्य के खुद किये गए कर्मों से किसी को ज्ञात कराने कि आवश्यकता नहीं होती, कुछ इसी तरह की छवि है इस चिरंजीव हॉस्पिटल एवं नर्सिंग इंस्टिट्यूट की ।

कार्यक्रम में जिला अस्पताल की नर्स मैट्रन निर्मला यादव भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं । कार्यक्रम के दौरान ए.एन.एम. व जी.एन.एम. की नवीन छात्राओं द्वारा लैंप लाइटिंग व शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें छात्राओं द्वारा अपने कार्य के प्रति मानव सेवा हेतु शपथ ली गई । तदोपरान्त नर्सिंग की छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए जिन्हें वहां बैठे दर्शकों ने खूब सराहा । चिरंजीव नर्सिंग इन्स्टीट्यूट के चेयरमैन डॉ. उमेश चौधरी ने कार्यक्रम में आये अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि चिरंजीव नर्सिंग इन्स्टीट्यूट लगातार पांचवें वर्ष अग्रसर होते हुए नर्सिंग के क्षेत्र में ऐसी प्रतिभाओं को मेडिकल के क्षेत्र में उतार रहा है जो कि मानव सेवा के लिए सदैव तत्पर है। डॉ. चौधरी ने अपने सम्बोधन में कहा कोरोना महामारी के समय में जिस तरह से सभी ग्रामीण क्षेत्र के डॉक्टर्स ने व कोविड अस्पताल के डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ ने पूरी निष्ठा व लगन से मरीजों कि सेवा कर उनकी जान की रक्षा की है वह बहुत ही सराहनीये था।

इसे भी पढ़े  अंटार्कटिका पृथ्वी का सबसे बड़ा महाद्वीप : प्रो. जसवंत सिंह

इसी क्रम में नर्सिंग इन्स्टीट्यूट की निदेशिका डॉ. जयन्ती चौधरी ने अपने सम्बोधन में छात्राओं से कहा कि आपने अपनी शिक्षा का जो क्षेत्र चुना है वह शिक्षा की सभी विधाओं से ऊपर है, क्योंकि इसमें मानव सेवा शामिल है, प्रशासनिक, सिविल, इंजीनियरिंग सेवा व सरकारी कर्मचारी तो हर व्यक्ति बनना चाहता है, मानव सेवा में वही लोग आते हैं जो जीवन में कुछ अलग हटकर करना चाहते हैं, क्योंकि मानव सेवा ईश्वर की सेवा से भी कठिन है । कार्यक्रम में डॉ. अरविन्द कुमार, डॉ. हरिओम यादव, डॉ. आर. के. बनोधा, डॉ. विपिन कुमार, डॉ. राकेश गुप्ता, डॉ. सुनील चौधरी, डॉ. विष्णु वर्मा, डॉ. जनार्दन यादव समेत शहर के कई डॉक्टर मौजूद रहे । कार्यक्रम के अन्त में वहां आए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए चिरंजीव नर्सिंग इंस्टीट्यूट के प्रबंधक के. पी. मिश्र ने कहा कि हमारा इंस्टिट्यूट नर्सिंग के क्षेत्र में सदैव अग्रसर रहते हुए समाज में नई प्रतिभाओं को सदैव आगे करता रहेगा । कार्यक्रम के दौरान चिरंजीव हॉस्पिटल व नर्सिंग इंस्टिट्यूट के प्रशासनिक अधिकारी रविमणि चौधरी, डॉ. अविनाश साहू, डॉ. सी.पी. गुप्ता, राजेश यादव, भरत प्रकाश सागर, अनिल, विजय, सहदेव, इमरान व प्रधानाचार्य, अध्यापिकायें कामिनी, रिंकी, भावना, श्वेता, कीर्ति, स्वाती, आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन छात्रा कृतिका व स्तुति ने किया ।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya