आबादी भूमि पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-इनायत नगर पुलिस की लापरवाही के चलते हुआ खून खराबा

मिल्कीपुर। इनायत नगर थाना क्षेत्र के अछोरा गांव में पुलिस की लापरवाही के चलते आबादी भूमि पर जबरिया कब्जेदारी को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। काश इनायत नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक पीड़ित की शिकायत पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही किए होते तो शायद आधा दर्जन लोग घायल होने से बच सकते थे और खून खराबा न होता। मामले में फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर अलग-अलग गंभीर अपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक इनायत नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अछोरा गांव के पूरे राम प्रसाद पांडे निवासी विजय प्रकाश पुत्र त्रिलोकीनाथ एवं उनके परिवार के आधा दर्जन लोगों का बुजुर्गों के जमाने से प्राचीन आबादी की भूमि पर कबजा विद्यमान है, जिसमें उनके छप्पर पशुशाला बने हुए हैं। इन दिनों विजय प्रकाश छप्पर बनाने की सामग्री न मिल पाने के चलते छप्पर की पशुशाला पर टिन सेड बनाना शुरू किया था। यह बात गांव के कुछ लोगों को नागवार लगी और वह विजय प्रकाश के परिवारी जनों के कब्जे वाली भूमि पर अवैध कब्जा करने पहुंच गए थे। इसकी शिकायत पीड़ित विजय प्रकाश ने 112 डायल करके इनायत नगर पुलिस से भी की थी।

मामला प्रभारी निरीक्षक अमरजीत के संज्ञान में पहुंचने के बावजूद भी उन्होंने प्रभावी कार्यवाही करना मुनासिब नहीं समझा। जिसके चलते अवैध कब्जा करने पहुंचे लोगों ने विजय प्रकाश सहित उनके परिवारी जनों को दौड़ा-दौड़ा कर घर में घुसकर पीटा। हमले में वेद प्रकाश, विजय प्रकाश, अंकित, राहुल और अमित को गंभीर चोटें आई हैं। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची इनायत नगर पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर पहुंचाया जहां हालत नाजुक देख अस्पताल के डॉक्टरों ने घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

इसे भी पढ़े  त्वरित कार्यवाही के लिए कार्य कर रहा महिला आयोग : डा. प्रियंका मौर्या

मामले में पीड़ित इंद्र प्रकाश पुत्र जयनारायण की तहरीर पर पुलिस ने हमलावरों चंद्रप्रकाश, दिलीप कुमार, अजय कुमार, अरविंद कुमार एवं रमाकांत के विरुद्ध धारा 147, 323, 504, 506, 452 एवं 427 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरी बचके लोगों को भी मारपीट में मामूली चोटें आई हैं। हालांकि पुलिस ने उनका भी मेडिकल परीक्षण कराते हुए क्रॉस एफ आई आर दर्ज किए जाने हेतु तहरीर प्राप्त कर ली है।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya