फैजाबाद। जिला चिकित्सालय में अर्से से नियुक्त नर्स सिस्टर ऊषा शर्मा के सेवानिवृत्त होने पर गमगीन माहौल में समारोह पूर्वक विदाई दी गयी।
प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अशोक कुमार राय की अध्यक्षता में सर्जिकल ओपीडी में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। डॉ राय द्वारा उषा शर्मा को शाल ओढ़ाकर सम्मान पूर्वक विदाई दी गई। वही सीनियर फिजीशियन डा. आर.पी. राय ने बरसात के मौसम को देखते हुए ऊषा शर्मा को छतरी भेंट किया। उक्त समारोह में डा. हरिओम श्रीवास्तव, डा. रामकिशोर, डा. नानक सरन, डा.आशीष श्रीवास्तव डा. एस.पी. राय, डा. अरुण कुमार पटेल, डा. प्रवीण मौर्य, डा. धर्मेंद्र राव, डा. विपिन वर्मा, डा. ए.के. वर्मा, मैट्रन मीना चंद, सिस्टर निर्मला यादव, ऊषा सिंह, स्टाफ नर्स ममता मिश्रा, सुमन, प्रमिला आदि लोगों ने विदाई दी।
Check Also
श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद से 98 करोड़ की 23 परियोजनाओं की मिली स्वीकृति
मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में हुई नियोजन एवं विकास समिति की बैठक अयोध्या। श्री अयोध्या जी …