-श्रद्धालुओं के लिए खोला गया जन्मभूमि पथ
अयोध्या । श्रीराम जन्मभूमि परिसर में विराजमान रामलला का दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को अब कम समय में आसानी से दर्शन हो सकेगा । रविवार को राम मंदिर के नए दर्शन मार्ग जन्मभूमि पथ को दोपहर दो बजे से खोल दिया गया है, इस दौरान मंदिर पहुंचने वाले भक्तों पर पुष्प वर्षा की गई। इस मार्ग के जरिए रामभक्त आसानी से मुख्य सड़क मार्ग से सीधे रामलला के दर्शन के लिए जा सकेंगे। इस सड़क मार्ग को रामलला के भक्तों के लिए विशेष रूप से बनाया गया है। जन्मभूमि पथ पर कई स्थानों पर श्रद्धालुओं के बैठने के लिए बेंच और पीने के लिए पानी की व्यवस्था की गई है।
इस मार्ग के खुलने से रामलला के दर्शन के लिए राम भक्तों द्वारा तय की जाने वाली दूरी करीब आधा किलोमीटर कम हो गई है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, सदस्य डॉ. अनिल मिश्र, प्रथम मेयर ऋषिकेश उपाध्याय, डॉ विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र समेत मंडलायुक्त गौरव दयाल, जिलाधिकारी नितीश कुमार, एसएसपी राजकरण नैयर, मेयर गिरीशपति त्रिपाठी के अलावा विहिप और संघ के तमाम नेताओं की मौजूदगी में जन्मभूमि पथ का शुभारंभ किया गया। आमंत्रित सभी गणमान्य सदस्यों ने पुष्प वर्षा कर रामलला के दर्शनों के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि अयोध्या के सड़क मार्ग से जुड़ा यह जन्मभूमि पथ बिड़ला धर्मशाला के सामने से सीधे रामलला के गर्भगृह तक पहुंचेगा। इस मार्ग पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए दो स्थान पर लॉकर सुविधा, व्हीलचेयर, शौचालय और आराम करने की व्यवस्था बनाया गया है। इस रास्ते से प्रवेश के बाद दर्शन कर पुनः श्रद्धालु अपने उसी स्थान पर पहुंचेंगे जहां से वह अपने सामान को सुरक्षित रखे हुए हैं।