प्रभु श्रीराम की नगरी में प्रवेश करते ही रामनगरी का आभास कराते हुए ये रामायणकालीन दृश्य अत्यंत सुखद हैं। सोशल मीडिया पर इसके लिए लोग सांसल लल्लू सिंह का अभार प्रगट कर रहे है
-हाईवे के बींच शासन द्वरा लगवाई गई भगवान राम की मूर्तियां
अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में अब प्रवेश करते ही रामायणकालीन दृश्यों का एहसास होने लगा है, शासन द्वारा अब हाईवे के बीच में भगवान राम मूर्तियां लागाई गई है। यह मूर्तियां भगवान राम की बाल्या अवस्था को प्रदर्शित कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रभु श्रीराम की नगरी में प्रवेश करते ही रामनगरी का आभास कराते हुए ये रामायणकालीन दृश्य अत्यंत सुखद हैं।
सोशल मीडिया पर इसके लिए लोग सांसल लल्लू सिंह का अभार प्रगट कर रहे है । उनका कहना है कि इससे अयोध्या का गौरव पुनर्स्थापित हो रहा है। वरिष्ठ अधिवक्ता रोहित पाण्डेय कहा कहना है कि सांसद लल्लू सिंह रामनगरी अयोध्या का विकास अयोध्या के अनुरूप लगातार कराते जा रहे हैं जिसमें यहां के लोगों को बाहर विदेश जाने के लिए पासपोर्ट बनाने की यहीं पर व्यवस्था ,रेलवे स्टेशन पर स्वचालित सीढ़ी का निर्माण आप ही के कार्यकाल में हुआ, अब भव्य श्री राम स्टेशन अयोध्या नगरी में बनकर तैयार होने वाला है प्रभु श्रीराम से जुड़े स्थान को एक साथ जोड़ने का भी कार्य आप ही के द्वारा कराया जा रहा है,
अयोध्या बाईपास का सुंदरीकरण बहुत तेजी से चल रहा है और यहां की जनता व कार्यकर्ताओं के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि सांसद लल्लू सिंह का व्यवहार राम के आदर्श के अनुरूप ही कार्यकर्ताओं और जनता के लिए हमेशा रहता है।