उचित कार्य आवंटन एवं न्यूनतम मजदूरी के भुगतान न करने आदि के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन
अयोध्या। नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन फैजाबाद शाखा की ओर से संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से भारत बन्द के आह्वान के समर्थन में प्रदर्शन किया गया । आल इण्डिया रेलवे मेन्स फेडरेशन एवं नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के निर्देशन पर सरकार द्वारा किसानों की जायज मांगो को पूरा न करने एवं लम्बे अरसे चल रहे आन्दोलन के प्रतिरूप सोमवार को भारत बन्द के नैतिक समर्थन में तथा कर्मचारी विरोधी नीतियों तथा रेलवे के निजीकरण तथा कर्मचारियों पर असंवैधानिक दबाव बनाकर कार्य कराने एवं रिक्त पदों को न भरकर आउटसोर्सिंग के तहत रेलवे कार्य को कराने एवं ठेका मजदूरों के साथ उचित कार्य आवंटन एवं न्यूनतम मजदूरी के भुगतान न करने आदि के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया ।
कार्यक्रम को मण्डल उपाध्यक्ष राजाराम के निर्देशन में शाखा अध्यक्ष अंजुम मुखतार खान की अध्यक्षता एवं शाखा मंत्री हीरा लाल के संचालन में सम्पन्न किया गया । प्रदर्शन में वी बी सिंह , संजीव कुमार ,एपी मौर्य , श्यामचन्द्र प्रजापति , नीरज कुमार श्रीवास्तव , एके तिवारी , रमाकान्त यादव , मोहम्मद अरमान , अमित गौतम, प्रवीण पटेल , मनोज कुमार , पवन कुमार वर्मा , डीके सिंह , देवा नन्द , बृजेश गुप्ता व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।