in

ग्रामीण बैंक कर्मियों की रही हड़ताल, किया प्रदर्शन

अयोध्या। राष्ट्रीय व्यापी ग्रामीण बैंक कर्मियों की हड़ताल ग्रामीण बैंको के सबसे बड़े संगठन आल इंडिया रीजनल रूरल बैंक एम्प्लाइज एसोसिएशन के आह्वान पर आहूत की गई। संगठन के ऑफिसर्स/ एम्प्लॉई/ सेवा निव्रित कर्मी इसमे शामिल रहे। जिससे क्षेत्रीय कार्यालय फैज़ाबाद एवं अम्बेडकर नगर सहित 92 शाखाएँ पूर्णतः बंद रही।

एक दिवसीय हड़ताल के दौरान क्षेत्रीय कार्यालय रीडगंज पर एक गेट मीटिंग की गई जिसके सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने सरकार की निजीकरण से संबंधित नीति का पूर्ण विरोध किया। ग्रामीण बैंको के साथ सौतेला व्यवहार, वेतन व अन्य भत्तों में समानता करने, नई भर्ती को शुरू करने, सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई तिथि तक सभी को पेंशन, सालों से काम कर रहे दैनिक वेतन भोगी का नियमतिकरण करना, न्यूनतम मजदूरी का भुगतान, अनुकम्पा भर्ती, ग्रेच्युटी कम्प्यूटर सहित लंबित मामलों का समाधान एवं कोविड19 के शिकार स्टाफ की प्रतिपूर्ति की जाए।

सभा को मो0 उस्मान, के के लाल, राजेश खत्री, विमल श्रीवास्तव, बंटी लाल यादव, सुरेश मिश्रा, संजय गुप्ता, धेर्मेन्द्र गौतम, रोहित जैसवाल, मो0 आजम, जयचंद, शशि वैश्य, अलका कपूर, महादेव, रश्मि, वैभव अग्रवाल सपना, मनोज श्रीवास्तव, वीनीता सिंह, मो0 इकबाल, सुशील द्विवेदी, रविन्द्र सिंह, विकास सिंह आदि उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े  रामपथ निर्माण में ध्वस्त हुए प्राचीन शिव हनुमान मंदिर की पुनर्स्थापना की मांग ने पकड़ी तेजी

What do you think?

Written by Next Khabar Team

प्राथमिक विद्यालय में हुई शिक्षक संकुल कार्यशाला

नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन ने किया प्रदर्शन