in , ,

दूसरे दिन सपा सहित तीन प्रत्याशियों ने किया नामांकन

अब तक 26 लोगों ने प्राप्त किया 40 नामांकन पत्र

अयोध्या। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि आज 03 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया। जिसमें समाजवादी पार्टी से आनन्द सेन पुत्र मित्रसेन यादव ने 04 सेट में अपना नामांकन पत्र दो चरणों में दाखिल किया, प्रथम चरण में प्रातः 11.00 बजे व 2.00 बजे दाखिल किये। उनके प्रस्तावक थे, अयोध्या के पवन कुमार, ओमप्रकाश, बीकापुर के अवधेश प्रसाद और रूदौली से अब्बास अली जैदी। दूसरे प्रत्याशी ब्रजेन्द्र दत्त त्रिपाठी ने आदर्शवादी कांगे्रस पार्टी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके प्रस्तावक थे, अयोध्या के राजू पाण्डेय, सबनम खानम, मनोज कुमार, गौतम तिवारी, राजीव कुमार, अरूण कुमार, दसराज, आशीष मिश्रा, मिल्कीपुर प्रमोद तिवारी, बीकापुर के वाचसपति। तीसरे प्रत्याशी के रूप में मनोज कुमार मिश्र ने अपना नामाकंन पत्र दाखिल किया। उनके प्रस्तावक है बीकापुर के वेदप्रकाश दूबे, महेन्द्र कुमार मिश्र, शेषनाथ पाण्डेय, सतेन्द्र कुमार, केशव दत्त, विपिन मिश्रा, शैलेन्द्र सिंह, सुरेश सिंह, दिनेश व अनुप। जिलाधिकारी ने बताया कि गुरूवार को 05 लोगो ने 08 नामांकन प्रपत्र प्राप्त किये है, अब तक 26 लोगों ने 40 नामांकन पत्र प्राप्त किया है।

दिनभर चला मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण

अयोध्या। मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक आनन्द की उपस्थिति में विकास भवन के सभागार में दिनभर चला मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी मास्टर ट्रेनर्स यह समझ लें कि जो आप लोग जो पीठासीन एवं मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण देगें, उसी अनुरूप पीठासीन एवं मतदान अधिकारी मतदान के दिन 06 मई को अपना कार्य सम्पादित करेंगे। उन्होनें कहा कि अभी भी समय है आप लोग ट्रेनिंग देने के पूर्व अच्छी तरह से अध्ययन कर लें। जो चीज न समझ मे आ रही हो उसके लिये संकोच न करते हुये सभी मास्टर ट्रेनर्स ग्रुप में डिस्कसन कर लें। फिर भी कोई संदेह हो तो उसके बारे में निराकरण उच्चाधिकारी से अवश्य करें। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी हवलदार सिंह ने कहा कि मास्टर ट्रेनर्स जो गत सप्ताह आयोजित मौखिक व लिखित परीक्षा मे विफल हो हुये थे, उनमें आपेक्षित सुधार हुआ है। उन्होनें आगे बताया कि कल 12 अपै्रल को साकेत महाविद्यालय में सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण कार्यक्रम 10 बजे से प्रारम्भ होगा, सभी सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट समय से उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करें।
निर्वाचन का कार्य अत्यन्त महत्वपूर्ण है, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता अक्षम होगी। प्रशिक्षण हेतु उपस्थित एवं अनुपस्थित मजिस्ट्रेटो की सूची अलग-अलग बनाकर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अनुज कुमार झा को उसी दिन उपलब्ध कराई जायेगी।

इसे भी पढ़े  मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव : भाजपा के मंत्रियों ने बैठक कर किया मंथन

What do you think?

Written by Next Khabar Team

नामांकन जुलूस में आनन्दसेन यादव ने दिखाई ताकत

धारदार हथियार से बृजेश सिंह उर्फ बिरजन की निर्मम हत्या