-राम की पैड़ी पर 21 लाख दीए जलाने के लिए 25 हजार वालंटियर्स होंगे तैनात
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने अयोध्या के प्रान्तीयकृत दीपोत्सव को भव्य बनाने के लिए तैयारियां शुरू की। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशक्रम में आगामी 11 नवम्बर को होने वाले अयोध्या दिव्य दीपोत्सव की तैयारियों को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन रूपरेखा पर कार्य करना प्रारम्भ कर दिया है।
इस सम्बन्ध में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने विश्वविद्यालय के गणित एवं सांख्यिकी विभाग के प्रो0 संत शरण मिश्र को दीपोत्सव नोडल अधिकारी नामित किया है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अयोध्या की राम की पैड़ी पर 21 लाख दीए जलाने का लक्ष्य दिया गया है। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा 25 हजार वालंटियर्स तैनात करने की योजना है। दीपोत्सव को भव्यतम रूप देने के लिए समितियां बनाई जा रही है। शीघ्र ही समिति के संयोजकों एवं सदस्यों को दायित्वों से करा दिया जायेगा।