-निरीक्षण के दौरान गो आश्रय स्थलों की व्यवस्था से दिखे संतुष्ट
अयोध्या।उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी नीरज शुक्ला अपर आवास आयुक्त उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद लखनऊ ने अयोध्या जनपद के गो आश्रय स्थलों का स्थलीय निरीक्षण कर वास्तुस्थित को जांचा परखा।अयोध्या जनपद में संचालित गो आश्रय स्थल जैसुखपुर, रुदौली,सरायमुगल,ऐहार,दौलतपुर, सिडहिर,बैसिंह कान्हा उपवन आदि का भ्रमण कर निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं से संतुष्ट दिखे साथ ही समय से गोवंशो के चारे के लिए भूसा खरीदने के निर्देश भी मातहतों को दिया कहा कि गेहूं की कटाई के समय ही आवश्यकता के अनुसार भूसा की खरीद कर लिया जाए। निरीक्षण के दौरान विभिन्न रास्तों में दिखाई पड़े इक्का-दुक्का गोवंश को पकड़कर समीप के आश्रय स्थल में संरक्षण हेतु भिजवाने के लिए संबंधित विकास खंड अधिकारी एवं पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित भी किया।
निरीक्षण के दौरान अयोध्या मंडल के अपर निदेशक पशुपालन डॉ अरविंद कुमार सिंह तथा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ जगदीश प्रसाद समेत जिले के संबंधित विकासखंड के खंड विकास अधिकारी व पशु चिकित्सा अधिकारी समेत दर्जनों मौजूद रहे।