The news is by your side.

रक्तदान से बढ़कर कोई भी सेवा कार्य नहीं : वेद गुप्ता

-स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

अयोध्या। रक्तदान से बढ़कर कोई भी सेवा कार्य नहीं, इससे एक साथ चार व्यक्तियों की जान बचाई जा सकती है। उक्त विचार सपना फाउंडेशन द्वारा स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर में नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने व्यक्त किए। सोशल एक्शन फॉर प्रोग्रेसिव नेशन फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्ष स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी एवं पुण्यतिथि 4 जुलाई पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। जिला चिकित्सालय में स्थित ब्लड बैंक में आयोजित इस रक्तदान शिविर में आज 17 रक्तदानियों ने अपना रक्त देकर स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि अर्पित की ।

Advertisements

इस मौके पर फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ स्वदेश मल्होत्रा ने श्री गुप्ता को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । विशिष्ट अतिथि विदेश प्रकोष्ठ के इंजी रवि तिवारी ने सभी रक्तदानियों को अपनी शुभकामनाएं भी प्रदान की। शिविर में धर्मवीर सिंह चौहान, बृजेंद्र कुमार दुबे, अनूप मल्होत्रा, सचिन सोनी, पवन साहू,विवेक श्रीवास्तव, सुचित कुमार ,अरुण कपूर, सुचिता भल्ला, निर्मल कपूर , उषा पाठक,अंशिका सिंह, अंश जायसवाल आदि को अंग वस्त्र एवम प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Advertisements
इसे भी पढ़े  यूपीनेडा में इम्पैनल्ड सभी वेन्डर्स की क्षमता संवर्धन हेतु वर्कशाप का हुआ आयोजन

Comments are closed.