एक अक्टूबर को भी प्राइमरी से लेकर इण्टर तक के सभी विद्यालय रहेंगे बंद
अयोध्या। लगातार हो रही भारी बारिश की सम्भावना के चलते जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने आदेश जारी कर कहा है कि भारी बारिश होने एवं मौसम विभाग द्वारा 1 अक्टूबर को भी बारिश की सम्भावना की भविष्यवाणी को दृष्टिगत रखते हुए कक्षा प्री प्राइमरी से इण्टरमीडिएटट तक समस्त राजकीय/परिषदीय विद्यालय एवं समस्त बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालय 1 अक्टूबर को बंद रहेंगे। आदेश के अनुपालन के लिए मुख्य विकास अधिकारी, नगर शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक को आदेशित किया गया है।