माँ से बड़ी इस दुनिया में कोई ताकत नहीं : मुस्कान

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

द्ववारी देवी नारंग का सिंधु महिला परिवार ने किया स्वागत

अयोध्या। माँ परिवार की आन बान शान होती है माँ के बिना सब कुछ अधूरा-अधूरा लगता है। माँ से बड़ी इस दुनिया में कोई ताकत नहीं है जो बचपन से लेकर बड़े होने तक हर पल हर समय अपने बच्चों को सही रास्ता और उनकी तरक्की और खुशहाली की बात करती है और हमेशा सही दिशा दिखाती है। माँ का रिश्ता इस दुनिया में सबसे बड़ा पवित्र रिश्ता माना जाता है। यह बातें मदर्स डे के दूसरे दिन रामनगर कॉलोनी की रहने वाली लगभग 80 वर्षीय द्ववारी देवी नारंग के आवास पर सिंधु महिला परिवार की अध्यक्ष मुस्कान सावलानी ने कहीं। सिंधु महिला परिवार की टीम ने शाल ओढ़ाकर व माला पहनाकर और बुके भेंट कर सम्मानित किया। श्रीमती सावलानी ने कहा कि माँ से बच्चों का एक ऐसा रिश्ता होता है यदि बच्चे किसी मुसीबत में हों तो माँ को ही बताते हैं और माँ उस समस्या का निराकरण भी करती है। महिला परिवार की प्रवक्ता नीलम राहेजा ने बताया कि 80 वर्षीय द्ववारी देवी नारंग का स्वास्थ्य ठीक न होने की वजह से महिला टीम उनके आवास पर जाकर मदर्स डे के दूसरे दिन उन्हें सम्मानित किया। सम्मान पाकर श्रीमती नारंग बहुत प्रसन्न हुई और महिला परिवार टीम को भरपूर आशीर्वाद दिया। प्रवक्ता श्रीमती राहेजा ने बताया कि इस मौके पर वंशिका खत्री, मोनिका साधवानी, बबीता चावला, माया माखेजा, भारती खत्री, जमुना माखेजा, एकता जीवानी, बबीता मखेजा, मुक्ता मंध्यान, चम्पा बजाज, शान्ती नारंग, कोमल लखमानी, पूजा संगतानी, पूनम आडवाणी, सीमा रामानी आदि ने श्रीमती नारंग को माला पहनाकर आशीर्वाद लिया।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya