अयोध्या। मरकजी टाट शाह ट्रस्ट ने खाना बैंक की शुरूआत ईदगाह सिविल लाइन में दुवाओं के साथ शुरू किया। ट्रस्ट के गुलाम अहमद सिद्दीकी, मो. इरफान खान, हाजी मोहम्मद अकबर, हाजी मोहम्मद वसीम, निजामुद्दीन खान, मास्टर सिराजुल हक, अब्दुल कलाम, मो. खलीक नम्मू, मो. मतीम द्वारा चलाये जा रहे खाना बैंक योजना की सराहना अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, पूर्व विधायक पवन पाण्डेय आदि ने किया है।
ट्रस्टी हाजी मोहम्मद वसीम ने बताया कि ट्रस्ट खाना बैंक के अतिरिक्त समाजसेवा के अन्य कार्यक्रमों को शीघ्र शुरू करेगा जिसमें निःशुल्क एम्बूलेंस व पैथालाॅजी आदि शामिल होगा। खाना बैंक के प्रभारी निजामुद्दीन खान व कमर खान बनाये गये हैं।
मरकजी टाटा शाह ट्रस्ट ने शुरू किया खाना बैंक
28
previous post