बेखौफ होकर पंप कर्मी धड़ल्ले से बिना हेलमेट के बांट रहे पेट्रोल

अयोध्या। जब सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का यह पंक्तियां अयोध्या पेट्रोल पंप एसोसिएशन के अध्यक्ष के पेट्रोल पंप कर्मियों पर सटीक बैठती है और बेखौफ होकर बिना हेलमेट के पेट्रोल बेच रहे। जहां एक ओर प्रशासन ने पेट्रोल पंप एसोसिएशन के अध्यक्ष के साथ मिलकर नो हेलमेट नो पेट्रोल मुहिम को धार दी है तो वही स्वयं जिलाध्यक्ष के डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के सामने स्थित पेट्रोल पंप पर इस मुहिम की धज्जियां उड़ाई जा रही है। इससे ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि जनपद में अभियान कैसे चल रहा होगा प्रशासन की मंशा है कि लोगों के जीवन की रक्षा की जाएं लेकिन सहयोगी कि इस मिशन को सफल बनाने में दगा दे रहे हैं और धड़ल्ले से बिना हेलमेट पेट्रोल बेच रहे शहर स्थित पेट्रोल पंप की इस दशा को कैमरे ने कैद किया तो पेट्रोल पंप कर्मियों को जरा भी आश्चर्य नहीं लगा इससे उक्त कथन की पुष्टि जरूर होती है कि जब सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का ऐसे में प्रशासन चाह कर भी किसी अच्छे अभियान को चलाने में पूरी तरह सफल कैसे होगा जबकि प्रत्येक नागरिक को प्रशासन का सहयोग देकर अपनी नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए।