अयोध्या। संदिग्धों की अब खैर नहीं है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बढ़ते अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए जुड़वा नगर में सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। चेंकिंग प्वाइंट पर पुलिस वाहन सवारों की तलाशी के अलावां वाहनों को भी खंगाल रहीं है।
सीओ ट्रैफिक अरविंद चौरसिया के नेतृत्व में शहर के प्रवेश मार्ग सआदतगंज बाईपास पर चेकिंग अभियान लगाया जिसमें बिना हेलमेट वालों को शहर में एंट्री नहीं दी। सआदतगंज हाईवे पर शहर के प्रवेश मार्ग पर नो हेलमेट नो एंट्री का अभियान चलाया गया। इस दौरान सीओ सिटी व सीओ ट्रैफिक अरविंद चौरसिया ने बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों को जागरूक किया। सीओ ट्रैफिक अरविंद चौरसिया ने बताया कि बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले लोग आए दिन सड़क हादसों में जान गवा रहे हैं। इसी को देखते हुए केंट कोतवाली अंतर्गत सआदतगंज बैरियर पर केंट कोतवाल विनोद बाबू मिश्रा उपनिरीक्षक विवेक कुमार राय व ट्रैफिक पुलिस की टीम ने बिना हेलमेट प्रवेश कर रहे लोगों को रोककर नो हेलमेट नो एंट्री का अभियान चलाया और उन्हें जागरूक किया गया। बताया गया कि इस तरह के अभियान शहर में प्रवेश करने वाले अन्य सभी मार्गों पर भी प्रतिदिन चलाया जाएगा जिससे लोग हेलमेट के लिए जागरूक हो सके और शहर में बिना हेलमेट आने वालों को रोका जा सके।इससे सड़क दुर्घटना में कमी लायी जा सकती है। अरविंद चौरसिया ने बताया कि अभियान को चलाने का उद्देश्य लोगों के बहुमूल्य जीवन को सुरक्षित करना है साथ ही लोगों को सूचित करना भी है कि वह हेलमेट लगाएं और अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें। देवकाली ओवरब्रिज के नीचे उप निरीक्षक अमित शंकर ने हमराहियों सहित वाहन चेंकिग अभियान चलाया अभियान के दौरान बिना हेलमेट के बाइक सवारों और अन्य कारणों को लेकर चालान भी किया गया। माना जा रहा है कि नगर में बढ़ती अपराधिक घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से नगर के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान और संदिग्ध लोगों की तलाशी पुलिस द्वारा शुरू कर दी गयी है।
संदिग्धों की खैर नहीं, पुलिस ने चलाया संघन चेकिंग अभियान
15