निषाद समाज ने चुनाव से पूर्व मांगा अनुसूचित जाति का दर्जा

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-निषाद समाज के जनप्रतिनिधियों व उत्कृष्ट कार्य काने वालों का किया सम्मान

अयोध्या। रविवार को संतोष निषाद के अगुवाई में निषाद समाज ने अपने समाज के बुद्धिजीवी जनप्रतिनिधियों एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले सामाजिक बंधुओं का स्वागत समारोह रखा गया । मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज डॉक्टर नानक सरन निषाद व संचालन सुनील निषाद व अमर जीत निषाद ने किया । सम्मान समारोह में निषाद समाज से ताल्लुक रखने वाले निषाद की अगुवाई व चेतना जगाने वाले डॉ. नानक सरन मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज बनाए जाने पर उनके साथ साथ अयोध्या जिले के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ-साथ समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह संतोष निषाद व समाज के लोगों द्वारा किया गया ।

मुख्य अतिथि नानक सरन मौजूद लोगो को शिक्षा के प्रति प्रेरित करते हुए जागरूक किया। तथा समाज के लोगों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया। राम लौटन निषाद वीआईपी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष एकता में बल की बात की तथा राजनीति में सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए। स्वागत समारोह में उपस्थित सभी वक्ताओं ने मोदी के सरकार को याद दिलाया कि 2017 में विधानसभा चुनाव मे विधान सभा चुनाव में निषाद समाज को अनुसूचित जाति का आरक्षण देने की बात पर निषाद समाज ने भाजपा की सरकार बनवाई सभी वक्ताओं ने कहा कि अगर 2022 विधान सभा से पहले निषाद समाज को अनुसूचित जाति का दर्जा मौजूद सरकार नहीं देती है ,तो निषाद समाज वोट देने के परिपेक्ष में सोचने पर मजबूर हो सकता है।

इसे भी पढ़े  हर्ष फायरिंग में बच्चे की मौत का आरोपी गिरफ्तार

समारोह में जिला पंचायत सदस्य सियाराम निषाद, हरीश चंद्र निषाद, बाबूराम , मनजीत निषाद, राजेश निषाद ,गुरुप्रसाद निषाद,दुर्गेश निषाद ,आशाराम निषाद,हरिकिशन निषाद ,अरुण निषाद ,संजय निषाद फौजी,रामधन निषाद यशपाल निषाद ,लालमणि निषाद ,स्त्रोहण निषाद ,रमेश निषाद ,कुश निषाद ,रामदुलारे निषाद,तिलकराम निषाद,शैलेंद्र निषाद आदि ने संबोधित किया।निषाद समाज के महाराज ललित निषाद, महाराज बालकराम ,महाराज प्रेमानंद निषाद,महाराज घनश्याम जी ,महाराज कमलाप्रसाद जी आदि ने निषाद राज की आरती कर समारोह शुरू किया।

सम्मानित होने वालो में डा नानक सरन सीएमओ, लौटन राम निषाद ,जिला पंचायत सदस्य सियाराम निषाद ,हरीशचंद्र निषाद ,प्रधान मुकेश निषाद ,हरिप्रसाद निषाद,विजय गौण,रामचंद्र निषाद ,विष्णु निषाद ,सुरेंद्र निषाद ,राकेश प्रधान,अर्निका निषाद ,निरंजन निषाद ,मुकुल आनंद,मंशाराम निषाद,वेद प्रकाश निषाद,रामावतार निषाद,अशोक निषाद,लालू निषाद,राम किशुन निषाद,,राकेश निषाद,रिंकू निषाद ,राजित राम निषाद, करन निषाद ,आदि का स्वागत किया गया।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya