निषाद जयंती के अध्यक्ष का किया गया स्वागत, जिला अध्यक्ष पद पर बढ़ी कडुवाहट

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

-निषाद जयंती के अध्यक्ष बनाए गए हैं राम दुलार निषाद, जिला अध्यक्ष निषाद समाज में श्यामलाल निषाद का नाम,  वर्तमान जिला अध्यक्ष ने कहा कि हो चुनाव


अयोध्या। निषाद समाज प्रतिवर्ष निषाद जयंती समारोह आयोजित करता है। जिसके लिए जयंती अध्यक्ष बनाए जाते हैं। इस वर्ष राम दुलार निषाद अध्यक्ष बनाए गए हैं। जिनका स्वागत समारोह रविवार को निषाद पंचायती मंदिर भरत कुंड पर आयोजित हुआ। निषाद जयंती अध्यक्ष राम दुलार निषाद के साथ निषाद समाज जिला अध्यक्ष श्यामलाल निषाद का समारोह में स्वागत होने पर विरोध शुरू हो गया।
इस कार्यक्रम में जिले के सभी निषाद समाज के बुद्धजीवी एवं समाज सेवी व निषाद समाज के शुभ चिंतक उपस्थित रहे।

समारोह की अध्यक्षता महंत रामसेवक दास ने किया और संचालन बाबा मंजीत निषाद ने किया। समारोह में समाज के लगभग एक हजार लोगो ने निषाद समाज अध्यक्ष का हाथ उठाकर स्वागत किया। निषाद समाज के जिला अध्यक्ष का प्रस्ताव लक्ष्मण निषाद ने किया। जिद पर समाज के वरिष्ठ लोगो ने श्यामलाल निषाद का स्वागत किया। यहां पर पूर्व जिला अध्यक्ष सन्तोष निषाद ने कार्यों की प्रशंसा की। कहा गया कि नए जिला अध्यक्ष जनपद में समाज को जागरूक करेंगे। समाज को आगे बढ़ाएगे। इस कार्यक्रम में जिले के समाज के सभी प्रधान उपस्थिति रहे।

निषाद जयंती व निषाद समाज के संरक्षक डॉ नानक सरन, आशाराम निषाद एडवोकेट, देशराज निषाद, अरुण निषाद, जीतेन्द्र निषाद, कुश निषाद, राम बहोर निषाद, गंगाराम निषाद, दुर्गेश निषाद, आशाराम निषाद जिलाध्यक्ष निषाद पार्टी, जशपाल निषाद जिलाध्यक्ष वीआईपी पार्टी, अजय निषाद, प्रदीप निषाद, भगवान दीन निषाद, श्री दिग्विजय निषाद, जिलापंचायत सदस्य हरीश निषाद, रामजीत निषाद, मोतीराम निषाद आदि मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  मिल्कीपुर उपचुनाव : मतदान केंद्रों पर पहुंचीं पोलिंग पार्टियां, सशस्त्र पुलिस बल ने मतदान के लिए सम्भाला मोर्चा

निषाद समाज का प्रबुद्ध वर्ग बैठक कर चुनता है जिला अध्यक्ष : सन्तोष निषाद


-नए जिला अध्यक्ष श्यामलाल निषाद का नाम सुनते ही विरोध शुरू हो गया। बाद में जिला अध्यक्ष सन्तोष निषाद ने कहा कि चुनाव प्रबुद्ध लोग बैठकें कर राय मशविरा से करते हैं। कुछ लोगों ने किसी का नाम लेकर अध्यक्ष बनाया वह अमान्य है। वर्तमान अध्यक्ष हूं। चुनाव की कोई जानकारी नहीं दी गई है।

जिला अध्यक्ष पद पर जैसे मेरा चुनाव हुआ था वैसे ही चुनाव मान्य है। सन्तोष निषाद ने कहा कि समाज के सम्मानित वर्ग, प्रबुद्ध वर्ग, ग्राम प्रधान, जिला पंचायत आदि सभी के साथ बैठक कर नाम पर सहमति बनाकर जिला अध्यक्ष घोषित होता है। आज जो हुआ उसे 15-20 लोगों ने किया।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya