-प्रयागराज मेला प्रशासन द्धारा सभी अखाड़ों की गुरूवार को होगी बैठक
अयोध्या। अखिल भारतीय श्रीपंच रामानंदीय निर्वाणी अनि अखाड़ा हनुमानगढ़ी महाकुंभ 2025 की तैयारियों में जुट गया। जिसको लेकर हनुमानगढ़ी में पंचायत की बैठक करके अध्यक्ष व महासचिव की घोषणा भी हो गई है। पंचायती व्यवस्था के अनुसार महाकुंभ की पूरी व्यवस्था व शाही स्नान निर्वाणी अनि अखाड़ा के अध्यक्ष श्रीमहंत मुरली दास व महासचिव महंत सत्यदेव दास, महंत नंदराम दास के नेतृत्व में होगा। इसकी जानकारी देते हुए संकट मोचन सेना अध्यक्ष महंत संजय दास महाराज ने कहा कि महंत धर्मदास व महंत गौरीशंकर दास का कार्यकाल समाप्त हो गया है।
उन्होंने कहा कि प्रयागराज मेला प्रशासन द्धारा महाकुंभ 2025 की सभी अखाड़ों की बैठक गुरुवार 18 जुलाई को होनी है। इस बैठक में शामिल होने के लिए श्रीपंच रामानंदीय निर्वाणी अनि अखाड़ा अपने अध्यक्ष व महासचिव के नेतृत्व में सौकड़ों नागा साधु संत प्रयागराज के लिए रवाना हो गए। प्रयागराज के लिए अध्यक्ष श्रीमहंत मुरली दास, महासचिव महंत नंदराम दास व महासचिव महंत सत्यदेव दास, हनुमानगढ़ी के गद्दीनशीन श्रीमहंत प्रेमदास महाराज के कृपापात्र शिष्य हनुमत संस्कृत स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य महंत डा महेश दास, राजेश पहलवान, केशव दास, इंद्रदेव दास,कृष्ण कुमार दास, विमल दास,वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास, आनंद दास, मनीराम दास,उपेंद्र दास, सूर्यभान दास, अभिषेक दास, रिंकु दास, कृष्ण कांत दास सहित बड़ी संख्या में नागा साधु संत मौजूद रहें।