नेगिटिव टेस्ट होने पर ही धार्मिक स्थलों पर प्रवेश दिया जायेगा
अयोध्या। कोविड -19 संक्रमण के दृष्टिगत जनपद में शुक्रवार से रात्रि कर्फ्यू जिलाधिकारी अनुज झा द्वारा लागू किया गया है। रात्रि 8 बजे से सुबह 7 बजे तक रात्रि कर्फ्यू रहेगा। इस दौरान आवश्यक सेवाएं सुचारू रूप से जारी रहेंगी, रात्रि कर्फ्यू का समय साफ-सफाई व वैक्सीनेशन का कार्य करने में किया जायेगा।
नेगिटिव टेस्ट होने पर ही धार्मिक स्थलों पर प्रवेश दिया जायेगा। फूड वेन्डर्स जैसे होटल इत्यादि बैठाकर खाना नंही खिलायेंगे, सिर्फ पैक करने की सुविधा ही होगी। वाहनों में निर्धारित सीटो से ज्यादा सवारी नंही बैठायी जायेंगी एवं मास्क लगाना अनिवार्य होगा। कोविड रिपोर्ट टेस्ट नेगिटिव होने पर ही होटल इत्यादि में ठहरने के लिए प्रवेश दिया जायेगा।
डीएम एसएसपी ने चिकित्सीय सुविधाओं की स्थिति का लिया जायजा
– जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने कोविड-19 के सेकंड वेब में कोविड से ग्रसित व्यक्तियों के उपचार व बचाव हेतु राजर्षि दशरथ स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय दर्शन नगर में उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सीय सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया तथा कोविड-19 प्रसार के पर प्रभावी रोकथाम, बचाव व उपचार हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनश्याम सिंह, प्राचार्य राजर्षि दशरथ राजकीय स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय दर्शन नगर डॉ विजय कुमार, चिकित्सा अधीक्षक मेडिकल कॉलेज डॉ अरविंद कुमार सिंह व अन्य संबंधित चिकित्सकों के साथ भविष्य की तैयारियों के संबंध में चर्चा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री झा ने प्राचार्य डॉ विजय कुमार से चिकित्सालय में भर्ती कोविड से ग्रसित व्यक्तियों को उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सीय सुविधाओं, भोजन आदि उपलब्ध कराने की स्थिति व चिकित्सालय में दवाओं आदि की उपलब्धता की जानकारी ली। प्राचार्य ने बताया कि समस्त भर्ती मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं, गुणवत्तापूर्ण भोजन, नाश्ता व रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली औषधियां ससमय उपलब्ध कराई जा रही हैं। चिकित्सालय में पर्याप्त मात्रा में कोविड-19 संबंधी दवाएं व कोविड से बचाव हेतु पीपीई किट, मास्क व अन्य बचाव संबंधी उपकरण उपलब्ध है।
चिकित्सालय में टेलीकंसल्टेशन/टेलीमेडिसिन की व्यवस्था पुनः प्रारंभ कर दी गई है जिसमें विभिन्न विभागों के अनुभवी चिकित्सकों के द्वारा फोन के माध्यम से मरीजों को जानकारी एवं चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसी के साथ ही चिकित्सालय में स्थापित कंट्रोल रूम के नम्बर 09044190504 के माध्यम से भी लोगों को परामर्श प्रदान किया जा रहा है। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने आने वाले मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु विशेष तैयारी करने के निर्देश दिए। इ
स अवसर पर जिला अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनश्याम सिंह को जनपद में घर पर उपचार ले रहे समस्त संक्रमित व्यक्तियों को समस्त आवश्यक दवाओं एवं औषधियों को समाहित करके तैयार की गई मेडिकल किट को ससमय उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने तथा स्वास्थ्य संबंधी उनकी समस्त सुविधाओं एवं जरूरतों का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।