अयोध्या। उ0प्र0 राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन की अयोध्या मण्डल कमेटी का चुनाव सर्वसम्मति से मण्डल प्रभारी डा0 रईस खान की अध्यक्षता में मण्डल कमेटी का गठन किया गया। जिसमें मण्डल प्रभारी डा रईस खान बाराबंकी, मण्डल अध्यक्ष डा0 ज्ञानेन्द्र भारती बाराबंकी, मण्डल महामंत्री रेशू शुक्ला अयोध्या, मण्डल उपाध्यक्ष डा0 आकर्ष शुक्ला सुल्तानुपर, विजय उपाध्याय अम्वेडकरनगर, मण्डल मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता डा0 आलोक मनदर्शन अयोध्या, मण्डल कोषाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह अयोध्या, मण्डल सचिव वंशमणि पाण्डेय अम्बेडकरनगर, मण्डल संगठन मंत्री डा आरिफ इकबाल अमेठी, मण्डल महिला संगठन मंत्री संध्या सिंह अम्वेडकरनगर, पूजा सिंह अयोध्या शामिल है। इस अवसर पर मण्डल प्रभारी डा0 रईस खान के साथ समस्त पांच जनपदों की जिला कार्यकारणी के जिला अध्यक्ष/जिला महामंत्री उपस्थित रहें।यह जानकारी मण्डल प्रवक्ता डॉ आलोक मनदर्शन ने दी ।
एनएचएम की अयोध्या मण्डल कार्यकारिणी गठित
3
previous post